In The Film 'Aankhen', The Monkey Got More Fees Than Govinda And Chunky Pandey

Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और चंकी पांडे ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने साथ में डेविड धवन की हिट फिल्म आंखें में काम किया था और उस दौर में ये फिल्म जबरदस्त तरीके से सुपरहिट रही थी। आपको बता दें, इस फिल्म में एक बंदर अहम भूमिका में था। जिसे लेकर अब गोविंदा (Govinda) और चंकी पांडे ने बड़ा खुलासा किया है।

बंदर को मिली थी Govinda-चंकी पांडे से ज्यादा फीस

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) , शक्ति कपूर और चंकी पांडे ने फिल्म आंखें में एक साथ काम किया था और सालों बाद तीनों एक बार फिर साथ नजर आए जी हां तीनों स्टार्स कपिल के शो में पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ने फिल्म आंखे की शूटिंग से जुड़े कमाल के किस्से शेयर किए हैं, उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में एक बंदर भी था। बंदर ने मूवी में अहम रोल निभाया था। अब चंकी पांडे ने बताया कि बंदर को उन लोगों से ज्यादा भाव मिला था।

शक्ति कपूर ने कहा, ”हमने ये फिल्म साथ में की थी जिसमें ये दोनों हीरो थे। दरअसल, नहीं, तीन हीरो थे. गोविंदा, चंकी और एक बंदर उनसे पूछिए। चंकी ने आगे कहा, ”हां, उन्हें हमसे ज्यादा अच्छा वेतन दिया गया था।

5 स्टार होटल में दिया गया था कमरा

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) ने कहा, ‘हमें पैसे नहीं मिले’। शक्ति ने बताया कि बंदर को मुंबई के एक स्टार होटल में कमरा दिया गया था, उन्होंने आगे कहा, ”जब भी डेविड बंदर को बुलाते थे, चंकी आ जाते थे और जब भी वह चंकी को बुलाते थे तो बंदर आ जाता था’।

चंकी पांडे ने किया खुलासा

Govinda
Govinda

मीडिया से बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा था, ”उस बंदर को मुझसे और गोविंदा (Govinda) से ज्यादा सैलरी दी गई थी। वह दक्षिण का बेहद महंगा बंदर था और 6 सहायकों के साथ उठता था और वह एक बड़े स्टार थे जो होटल सन एंड सैंड में रुकते थे। इस बंदे की वजह से सेट पर अजीब बातें होती थीं लेकिन उसे हर कोई बेहद प्यार करता था.’ फिल्म आंखे की बात करें तो ये सुपरहिट रही थी। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन लिया था सिर्फ 1 रुपया, बहू ऐश्वर्या राय ने भी निभाया था पूरा साथ

"