Shahrukh Khan- बॉलिवुड के किंग खान शाहरूख खान इन दिनों अपने टीम केकेआर की जीत का जश्न मना रहे हैं। आईपीएल के फाइनल मैच में जीत दर्ज कर केकेआर ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इस यादगार मैच को कई लोगों ने यकीनन देखा होगा। लेकिन क्या आपने आईपीएल के फाइनल में जश्न मनाते हुए और लोगों का अभिवादन करते हुए ग्राउंड पर पहुंचे शाहरूख की घड़ी पर गौर किया? दरअसल इस खास मौके पर शाहरूख (Shahrukh Khan) ने अपने हाथ पर एक बेशकीमती घड़ी पहनी हुई थी। इस महंगी घड़ी की कीमत केकेआर के कई खिलाडि़यों को दी जाने वाली सैलरी से भी कई ज्यादा है।
Shahrukh Khan ने पहनी थी करोड़ों की घड़ी
बता दें कि आईपीएल के फाइनल में जिस घड़ी को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने हाथ पर पहन चमकाते हुए नजर आ रहे थे वो घड़ी कोई आम घड़ी नहीं बल्कि ‘रिचर्ड मिल’ ब्रैंड की करोड़ों की घड़ी है। वहीं ये भी चर्चा है कि जो घड़ी शाहरुख (Shahrukh Khan) ने पहनी थी वो रिचर्ड मिल की यूनिक वॉच थी और उसके एडिशन भी लिमिडि हैं, जो की दुनिया में कुछ ही बड़ी हस्तियों के पास है। दरअसल इस घड़ी का पूरा नाम RM 11 – 03 बताया जा रहा है और दुनिया में इसके केवल 500 एडिशन हैं। इस वॉच में ज्यादा वैराइटी देखने को भी नहीं मिलती क्योंकि ये सिर्फ टोनो शेप में आती है। जो की काफी लाइट वेट और स्पोर्टी लुक देती है। वहीं इस घड़ी की कीमत की बात करें तो इस घड़ी की मौजूदा किमत 4,98,97,471 रुपए है।
इस घड़ी में क्या है खास
दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में शुमार इस घड़ी को पहनकर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच दिया है। लेकिन आपको बता दें कि यूं ही नहीं ये दुनिया की सबसे मंहगी घड़ियों की फहरिस्त में शामिल हैं। घड़ी में ऐसे कई कमाल के फीचर्स हैं जो इस घड़ी को काफी मंहगा बना देते हैं। बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ये नायाब घड़ी टाइटेनियम, कॉपर, टीपीटी और सोने से बनी हुई है। यह एक कॉम्पैक और लाइट वेट वॉच है, जो एक स्पोर्टी और क्लासिक लुक देती है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमेटिक फ्लाईबैक क्रोनोग्राफ मूवमेंट मिलता है जो की इस स्मार्ट वॉच को करीब 50 घंटे तक चलने की पॉवर देता है।
एक घड़ी से खरीदी जा सकती हैं चार पोर्शे
बताया जाता है कि ये घड़ी 2018 में जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश की गई थी। उस दौरान इस घड़ी को रिचर्ड मिले और मैकलैरन ऑटोमोटिव ने मिलकर लॉन्च किया था। वहीं इस घड़ी की मौजूदा कीमत करीब 5 करोड़ के आसपास है और फिलहाल भारत में पोर्शे कार की कीमत 1.36 करोड़ से लेकर 1.80 करोड़ रुपये तक है। ऐसे में देखें तो शाहरूख (Shahrukh Khan) की इस एक घड़ी से 3 से 4 पोर्शे कार आराम से खरीदी जा सकती हैं