बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद के साथ निकाह लिया है। 25 दिसंबर को गौहर और जैद शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
22 दिसंबर से ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई थी। मेहंदी, संगीत, हल्दी की तस्वीरें वायरल हुई। इन सबके बीच ही गौहर खान और जैद के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा गाना गाया जा रहा है जिससे समझ में नहीं आ रहा है कि, शादी के लिए गाना गाया जा रहा है या फिर तलाक के लिए।
गौहर के ससुर ने गाया ऐसा गाना, लोगों ने मजाक बनाया
जैद के पिता होने के नाते इस्माइल गौहर खान के ससुर हुए। उन्होंने संगीत सेरेमनी में अपनी गायकी का जादू भी दिखाया और गाने गाए। लेकिन इसी दौरान उन्होंने ऐसा गाना गाया जो कि, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो को लोग साझा कर रहे हैं और साथ ही साथ मजाक भी बना रहे हैं।
इस्माइल दरबार ने गाया, ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में इस्माइल दरबार फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां पर साथ में गौहर और जैद भी मौजूद हैं। इस्माइल दरबार के गाने को सुनकर लोग अजीब तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सभी का कहना है कि, ये शादी हो रही है या तलाक हो रहा है। यह वीडियो अपलोड होते ही काफी वायरल हुआ, जिसे अब तक लाखों विव मिल चुके हैं।
सामने आईं शादी की तस्वीरें
गौहर खान और जैद दरबार की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आईं हैं। कपल शादी के दौरान बेहद खूबसूरत नजर आए। शादी की रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी थी. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई। दोनों की जोड़ी सभी फैंस को बेहद पसंद आ रही है और लोग बधाइयां भी दे रहे हैं।