India-Biggest-Hit-Film-This-Film-Released-49-Years-Ago-Had-No-Hero-No-Villain-Yet-It-Was-A-Super-Hit-The-Budget-Was-Only-Rs-25-Lakh

India Biggest Hit Film: हिंदी सिनेमा की जब भी बात होती है तो हिट फिल्मों का नाम जहन में जरूर आता है। हिंदी सिनेमा ने अपने फैंस के दिल मैं अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कई बार मेकर्स फिल्मों पर करोड़ो रुपये लगा देते हैं और वह फिल्में (India Biggest Hit Film) फ्लॉप साबित होती हैं तो वहीं कभी-कभी छोटे बजट की फिल्में कमाल कर जाती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है, जिसे रिलीज हुए 49 साल बीत गए हैं,लेकिन आज भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है।

1975 में रिलीज हुई थी ये फिल्म

49 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में ना कोई हीरो, ना कोई विलेन, फिर भी हुई थी सुपर हिट, सिर्फ 25 लाख था बजट

हम बात कर रहे हैं, साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ की। जिसे सिर्फ 25 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था। उस समय ये भक्ति फिल्म ‘जय संतोषी मां’ हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म (India Biggest Hit Film) ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। एजडेस्टेड फॉर इनफ्लेशन के लिए यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये के करीब होगा। साथ ही ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा प्रोफिट वाली भारतीय फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कायम है। जी हां, अब तक कोई भी हिंदी फिल्म अकेले घरेलू कमाई में अपने बजट से 20 गुना ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है।

फिल्म में नहीं था कोई विलेन ना कोई हीरो

‘जय संतोषी माता’ फिल्म का निर्देशन विजय शर्मा ने किया था। इस फिल्म (India Biggest Hit Film) की कहानी में दिखाया गया है कि वो कैसे अपने भक्तों पर दया करती हैं। साथ ही उनके चमत्कारों का अनुसरण किया गया है। इस फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं था,और ना ही कोई विलेन। लेकिन इसके बावजूद इसके इस फिल्म ने दर्शकों के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो आज भी बनी हुई है।

आज भी कायम है फिल्म का रिकॉर्ड

49 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में ना कोई हीरो, ना कोई विलेन, फिर भी हुई थी सुपर हिट, सिर्फ 25 लाख था बजट

‘जय संतोषी मां’ फिल्म में कोई विलेन नहीं था और ना ही कोई लड़ाई-झगड़ा या हिंसा दिखाई गई है। इन सबके बाद भी यह फिल्म (India Biggest Hit Film) दर्शकों को खूब पसंद आई थी। बता दें कि साल 1975 में फिल्म शोले भी रिलीज हुई थी, जिसका बजट जय संतोषी मां से 12 गुना अधिक था। शोले ने अपनी शुरुआती कमाई में 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन इसका मुनाफा 400% था, जो जय संतोषी मां से काफी कम था। इतना ही बल्कि बाहुबली 2, दंगल और आरआरआर जैसी फिल्में भी जय संतोषी मां के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आगे फीकी है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं भेजा पापा शत्रुघ्न सिन्हा को शादी का बुलावा, एक्ट्रेस के मामा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

“अब टीम को…”, वसीम अकरम ने पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दिया ऐसा रिएक्शन, जिसे देख बाबर आजम को आएगी शर्म

"