India Got Latent

India Got Latent: भारत में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India Got Latent) एन ख़ूबस सुर्खियाँ बटोरी है। विवादित बयान देने के बाद समय को अपने शो के सभी वीडियो यूट्यूब से डिलीट करने पड़े थे। इस शो को दर्शकों ने पसंद भी किया था लेकिन विवाद बढ़ने पर इसका विरोध भी खूब हुआ है। लेकिन अब इस शो का एक कॉपी और बन गया है। दर्शकों कि इस शो कि इतनी डीमांड हुआ है कि इस शो (India Got Latent) का कॉपी बन चुका है।

पाकिस्तान ने India Got Latent की तर्ज पर शुरू किया शो

India Got Latent

जी हाँ, ये सच है इस शो (India Got Latent) की कॉपी तैयार हो चुकी है और ये भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में बनी है। इसी तरीके का पकिस्तान ने एक शो बनाया है। जिसमें प्रतिभागी एक फॉर्म भरकर हिस्सा लेते हैं। इस शो में जीतने वाले खिलाड़ी को या तो स्पॉन्सर की तरफ से विनिंग प्राइज मिलता है या फिर शो देखने आए लोगों की टिकट बिक्री से इकट्ठा किए गए पैसे विनिंग प्राइज के तौर पर दिए जाते हैं। इस शो की नकल करते हुए पाकिस्तान में भी कुछ इंफ्लुएंसर ने ‘टैलेंट गॉट पाकिस्तान’ नाम से एक शो बनाया।

पाकिस्तान में बने टैलेंट गॉट पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली

India Got Latent

इंडिया गॉट लैटेंट (India Got Latent) से जुड़े एक शो को पाकिस्तान में बनाया गया है। लेकिन इस शो को पाकिस्तान में प्यार नहीं बल्कि रोस्ट किया जा रहा है। विनिंग प्राइज को लेकर एक कंटेस्टेंट ने पैनल में बैठे जज को बुरी तरह से रोस्ट कर दिया। इस घटना का मजेदार वीडियो अब इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने इसकी (India Got Latent) नकल करते हुए इसका नाम ‘टैलेंट गॉट पाकिस्तान’ रख दिया। उस शो में एक कंटेस्टेंट आया जिसने शो के जज को रोस्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शो का वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि प्राइज मनी पर चर्चा हो रही है। इस दौरान जज कहते हैं, ‘यहां कोई प्राइज नहीं है। क्या हमने कुछ अनाउंस किया?’ यह सुनकर कंटेस्टेंट कहता है, ‘अगर आप समय की नकल कर रहे हैं तो कुछ प्राइज रख लें।’ यह लाइन सुनते ही दर्शक शोर मचाना शुरू कर देते हैं। इसी के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पाकिस्तान ने समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट (India Got Latent) की नकल कि लेकिन आयोजक पुरस्कार राशि नहीं दे पाए तो प्रतिभागी ने उनकी खिंचाई कर दी।’

शो को लेकर यूजर्स ने की खिंचाई

India Got Latent

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हें सम्मान नहीं मिल रहा, अपने लोगों से भी नहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भिखारी गॉट लैटेंट।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पुरस्कार 2 किलो आटा और एक किलो दाल है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेशर्मी को पाकिस्तान में भी शर्म से मर जाना चाहिए।’ अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। नेटिजंस ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि बेटा ये हिंदुस्तान है, यहां कॉमेडियन की कमाई तुम्हारे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी बड़ी है।

यह भी पढ़ें : फिर झलका सलमान खान का पाकिस्तान प्यार, बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है पड़ोसी मुल्क की ये हसीना