Indian Ias Officer Seen At Cannes 2025

Cannes 2025 : इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ था। फेस्टिवल का समापन 24 मई को हो चुका है। फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं। कुछ ने डेब्यू भी किया। हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय चेहरों ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया।

हालांकि इन सबके बीच एक शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व आईएएस हैं। उन्होंने कान्स (Cannes 2025) पहुंचकर इतिहास रच दिया है।

Cannes 2025 में आईएएस ऑफिसर ने बिखेरा जलवा

Cannes 2025
Cannes 2025

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2025) के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरकर पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने इतिहास रच दिया है। अभिषेक सिंह आईएएस की सरकारी नौकरी के साथ-साथ कुछ मॉडलिंग और एक्टिंग प्रोजेक्ट करते रहे और आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देकर ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दोस्ती कर ली।

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह का कान्स 2025 (IAS At Cannes) का रेड कार्पेट लुक वायरल हो रहा है। ब्लैक टक्स सूट में वह बेहद हैंडसम लग रहे थे। अभिषेक सिंह का फैशन सेंस कमाल का है और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी उन्होंने अपने लुक से पुरुषों के फैशन पर गहरी छाप छोड़ी है।

अभिषेक ने लुक से बनाया हर किसी को दीवाना

Cannes 2025
Cannes 2025

आईएएस ऑफिसर ने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक वाइड लेग पैंट को पेयर किया। उनका शानदार जैकेट इस लुक के स्टाइल को बढ़ाने के लिए काफी था। वेलवेट टक्स पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और प्लेन नॉच्ड ब्रॉड लैपल्स भी देखने को मिल रहे हैं। 2023 में उन्होंने सिविल सर्विस से इस्तीफा देकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। कान्स (Cannes 2025) में अभिषेक का ब्लैक वेलवेट टक्स सूट और स्टाइलिश लुक चर्चा का विषय बना।

पिता पूर्व आईएएस और पत्नी भी है आईएएस ऑफिसर

Cannes 2025
Cannes 2025

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के पिता कृपाशंकर सिंह रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल था। पिता और परिवार की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अभिषेक सिंह आईएएस अधिकारी बने, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा। उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्टिंग में थी। उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी यूपी कैडर की मशहूर आईएएस अधिकारी हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म

Cannes 2025
Cannes 2025

अपनी सरकारी नौकरी में बड़े फैसले लेने और नई जनसेवा योजनाएं चलाने के लिए मशहूर आईएएस (IAS At Cannes) अभिषेक अब सिनेमा के जरिए अपने देश और संस्कृति की कहानियों को सामने ला रहे हैं। इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म विशेषज्ञों ने ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे’ को बेहद खूबसूरत और साहसी फिल्म बताया है।

उन्होंने इस फिल्म की कला और इतिहास दोनों की तारीफ की है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में अलग-अलग देशों के फिल्म निर्माता, इतिहासकार और सांस्कृतिक विशेषज्ञ शामिल हुए। जिन्होंने भारत के एक भूले हुए इतिहास को दिखाने के लिए इस फिल्म की तारीफ की।

यह भी पढ़ें : जैसे को तैसा! कुर्बानी के लिए गाय बेचने जा रहा था रहमान, लेकिन रास्ते में हुई दर्दनाक मौत