Indian-Women-Are-More-Safe-With-Ghosts-Than-Men-Twinkle-Khanna-Gave-A-Big-Statement-On-Kolkata-Rape-Murder

Twinkle Khanna: कोलकाता रेप और मर्डर को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस केस के बाद देश की हर महिला डरी हुई है और सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने महिलाओं की सुरक्षा पर बात की है। ट्विंकल ने कोलकाता मामले में अपनी चिंता व्यक्त की। एक्ट्रेस का मानना है कि भारत में महिलाएं भूतों से नहीं, बल्कि मर्दों से डरती हैं।

दुष्कर्म की घटनाओं पर बोलीं Twinkle Khanna

Twinkle Khanna
Twinkle Khanna

 

हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम लिखा, जिसका टाइटल है ‘भूत भारतीय महिलाओं को क्यों नहीं डसते।’ इस कॉलम में उन्होंने भारत में महिलाओं को लेकर मानसिकता पर बात की। ट्विंकल ने कोलकात में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना, बदलापुर में स्कूली बच्चों का यौन शोषण सहित कुछ अन्य मामलों का जिक्र किया और बताया कि कैसे स्त्री 2 इन घटनाओं का एक तोड़ है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस ग्रह पर पचास साल हो गए हैं, और मैंने पाया है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही चीजें सिखा रहे हैं जो मुझे एक बच्चे के रूप में सिखाई गई थीं। अकेले मत जाओ, पार्क में, स्कूल में, काम पर अकेले मत जाओ।’

रन बनाने के बावजूद इस खिलाड़ी को बार-बार जख्म देते हैं अजीत अगरकर, मरहम लगाने के बाद अचानक छीन लेते हैं सुख चैन 

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा भूतों के साथ सुरक्षित – Twinkle Khanna

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) 

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आगे कहा समाज आज भी लड़कियों को लेकर वही सोचता है। एक्ट्रेस ने लिखा, किसी भी आदमी के साथ अकेले न जाए, चाहे वो आपका चाचा, चचेरा भाई या दोस्त ही क्यों न हो। सुबह या शाम को अकेले न जाएं, खासकर रात में तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि हो सकता है तुम कभी वापस न आओ। ट्विंकल खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब कानूनी तौर पर सख्त नियम बनाने चाहिए। ‘तब तक, मुझे लगता है कि देश की स्त्री (महिलाओं) के लिए किसी पुरुष की तुलना में अंधेरी गली में भूत का सामना करना ज्यादा सुरक्षित है।’

Twinkle Khanna ने स्त्री 2 के लिए कही ये बात

भारतीय महिलाएं मर्दों से ज्यादा भूतों के साथ सुरक्षित, कोलकाता रेप-मर्डर पर ट्विंकल खन्ना ने दिया बड़ा बयान

इसके अलावा एक्ट्रेस ने श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का भी जिक्र किया और उसे महिलाओं की सुरक्षा से जोड़ा। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कहा, डरावनी फिल्में भी पहले से बताई गई ‘स्त्री 2’ की तरह एक अहम सोशल मैसेज देने का एक मनोरंजन तरीका हो सकती हैं। जो अब पूरी डरावनी दुनिया में तब्दील हो रहा है। बता दें कि फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए।

ये भी पढ़ें: Gold Price : जन्माष्टमी से पहले ग्राहकों को लगेगा झटका, महंगा होगा सोना, एक दिन में बढ़ जाएंगे इतने दाम