1. सायरा बानो (Saira Banu)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Infertile Bollywood actress) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1961 में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘जंगली’ थी. लेकिन एक्ट्रेस ने 22 साल की उम्र में ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी रचा ली. लेकिन वह कभी मां नहीं बन पाई. दिलीप कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में अपने बाप ना बन पाने का दुख भी बयां किया था. उन्होंने कहा था कि, ‘अच्छा होता अगर हमारे बच्चे होते. लेकिन हमें पछतावा नहीं है. हम दोनों को ऊपर वाले की मर्जी मंजूर है.’
2. शबाना आजमी (Shabana Azmi)
शबाना आजमी (Infertile Bollywood actress) का नाम भी इसी लिस्ट में दूसरे नंबर शामिल है. एक्ट्रेस ने 9 दिसंबर 1984 को प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से शादी की थी. हालांकि जावेद अख्तर की यह दूसरी शादी थी. अब दोनों की शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन शबाना आजमी अभी तक मां नहीं बन पाई हैं. वहीं, जावेद अख्तर की पहली शादी से एक बेटा फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर है.
3. जया प्रदा (Jaya Prada)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेय जया प्रदा भी इसी लिस्ट में शामिल है. ‘मां’ जैसी सुपरहिट फिल्म करने वाली एक्ट्रेस कभी जिंदगी में मां बनने का सुख नहीं भोग पाई. जया प्रदा ने ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी. हालांकि श्रीकांत नाहटा पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने तलाक दिए बिना ही एक्ट्रेस से दूसरी शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता जल्द टूट गया. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जया प्रदा (Infertile Bollywood actress) ने अपनी बहन ने के बेटे को गोद लिया है.
4. रेखा (Rekha)
लिस्ट में चौथे नंबर पर बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Infertile Bollywood actress) शामिल हैं. एक्ट्रेस का करियर जितना सफल रहा उतनी ही वह निजी जिंदगी में फेल. रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन भगवान का कुछ और ही मंजूर था. शादी के कुछ दिनों बाद ही रेखा के पति ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिर कभी शादी नहीं की. इसी वजह से रेखा कभी मां बनने का सुख नहीं भोग पाई.
5. किरण खेर (Kirron Kher)
पांचवे और आखिरी नंबर पर एक्ट्रेस किरण खेर (Infertile Bollywood actress) हैं. उन्होंने दिग्गज एक्टर अनुपम खेर से शादी की थी. दरअसल, लंबे समय तक एक्ट्रेस कंसीव नहीं कर सकीं और फिर एक बार जब वह प्रेग्नेंट हुई तो बच्चे की ग्रोथ सही नहीं हुई. इसलिए कपल कभी माता-पिता नहीं बन पाया. लेकिन पहली शादी से किरण खेर का एक बेटा है. जिसका नाम सिकंदर हैं, उसी को अनुपम खेर अपना बेटा मानते हैं.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में धमाल मचाने आईं थीं ये खूबसूरत हसीनाएं, लेकिन 1-2 फ्लॉप फिल्मों ने कर दी पूरी जिंदगी तबाह
