मुंबई. टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 लोगों का मनोरंजन कर रहा है। कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े, विवाद, रोमांस आए दिन ऑडियंस को देखने को मिल रहे हैं। अब बिग बॉस के घर को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। खबरों की मानें तो घर में किसी काली परछाई का साया है, जिसकी वजह से सभी डरे हुए है और रात को सोना मुश्किल हो रहा है।
बिग बॉस के घर में कुछ अलग एनर्जी का अहसास
दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में घरवालों ने बिग बॉस के घर में हो रही कुछ घटनाओं का जिक्र किया था। सभी बेहद डरे हुए थे। हाल ही में कंटेस्टेंट्स ने शो में अपना डर जाहिर किया और बताया कि घर में कुछ अलग एनर्जी का अहसास हो रहा है जो कि अच्छी नहीं है। पवित्रा पुनिया कहती हैं कि उन्होंने रात में सिलेंडर बंद किया था पर सुबह वह ऑन था। इसके बाद एजाज खान ने कहा कि वे जब भी उठते हैं तो उन्हें कई बार कुछ काली सी परछाई आसपास से गुजरती नजर आई है। इस चीज को लेकर वे बहुत डरते हैं।
अनजान शक्ति की वजह से घरवाले बेहद डरे
रूबीना दिलाइक और निक्की तंबोली ने भी कहा कि वे रात भर सो नहीं पाईं। इस अनजान शक्ति की वजह से घरवाले बेहद डरे हुए हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब बिग बॉस के घर में इस तरह की घटना के बारे में बात हो रही है। इससे पहले भी सीजन्स में कंटेस्टेंट्स ने डरावनी घटनाओं का जिक्र किया था।
रात में पवित्रा को गले पर किसी ने मारा
शो के अंत में भी एजाज ने पवित्रा के साथ हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रात में पवित्रा को गले पर किसी ने मारा, जिसके बाद वह डर गई थीं। पवित्रा डर से एजाज के पास आईं और अपने साथ हुई आप-बीती सुनाई।