Isha Ambani: अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. यह परिवार बहुत ही आलीशान जिंदगी जीता है. मेट गाला 2025 को लेकर चर्चा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह फैशन शो भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी ने सबका ध्यान खींचा लेकिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने सबका दिल चुरा लिया.
चलिए आगे जानते हैं ईशा को फैशन की क्वीन बनने में कितने करोड़ रुपए लगे, पहला हीरा बनाने में उन्हें कितना समय लगा ये जानकर आप चौंक जाएंगे।
Isha Ambani का स्पेशल थीम डिज़ाइन
View this post on Instagram
ईशा अंबानी (Isha Ambani) का मेट गाला लुक “टेलर्ड फॉर यू” थीम पर आधारित था. उन्होंने लोकप्रिय भारतीय डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी. इस थ्री पीस कॉउचर आउटफिट में ईशा का लुक कमाल का लग रहा था. उन्होंने ब्लैक बेलबॉटम पैंट के साथ हॉल्टर स्टाइल टॉप कैरी किया था.
जिस पर पर्ल-स्टोन की कढ़ाई थी. लॉन्ग श्रग जैकेट लुक को खास बना रहा था. इसे बनाने में बनारसी + जरदोजी फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.
Also Read…विराट कोहली का एक लाइक और रातों-रात छा गईं अवनीत कौर, 24 घंटे में हुई करोड़ों की कमाई!
Isha Ambani ने रचा इतिहास
ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने मेट गाला इवेंट में इतिहास रच दिया। उनका नेकलेस सॉलिटेयर नेकलेस मशहूर कार्टियर टूसेंट नेकलेस से प्रेरित है. यह नेकलेस 136 कैरेट का था. जो अपने आप में अनमोल है। इस हार को क्वीन ऑफ हॉलैंड कहा जाता है. इस हार को बनवाने वाले राजा नवानगर थे.
उन्हें उस समय का फैशन आइकन माना जाता था. इस हार को कार्टियर ने बनाया था. जब यह बनकर तैयार हुआ तो खुद कार्टियर ने कहा था, ऐसा हार पहनना हर फैशनेबल व्यक्ति का सपना होता है.
मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा
इसके बाद कार्टियर ने फिल्म ओसियन्स 8 के लिए उसी नेकलेस की नकल बनाई। इसमें 4200 घंटे लगे। फिल्म के लिए असली हीरे की जगह जिरकोनियम ऑक्साइड का इस्तेमाल किया गया. भले ही यह हार इतिहास बन चुका है, लेकिन ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने इसे मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहनकर शाही खजाने और इतिहास की आधुनिक झलक पेश की।
Also Read…Dream 11 : उत्तरप्रदेश के युवक की चमकी चमकी किस्मत, सिर्फ 39 रूपये से जीता 3 करोड़