Isha Ambani: वैसे तो अंबानी परिवार का हर सदस्य अपने स्टाइल के लिए जाना जाता है। अंबानी परिवार की बहू से लेकर बेटी तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) को कड़ी टक्कर देती हैं। मगर अंबानी परिवार में एक सदस्य ऐसा भी है जो बहुतों के लिए स्टाइल आइकन बन गई हैं ये कोई और नहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) है। कभी टॉम बॉय लुक में दिखने वाली ईशा अब ट्रेंडसेटर बन गई हैं। वह अपने लुक और फैशन सेंस से सबको दीवाना बना लेती हैं। इसलिए उन्हें कई फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी जगह मिल चुकी है। करोड़ों की संपत्ति की मालकिन ईशा अंबानी के वॉडरोब में देश के नामी-गिरामी फैशन डिजाइनर्स की ड्रेसेस हैं। चलिए आपको बताते हैं ईशा अंबानी की सबसे महंगी ड्रेसेस के बारे में।
1.गोल्डन सीक्विन साड़ी

मुबंई में 2020 में एक्टर अरमान जैन (Arman Jain) और अनीसा मल्होत्रा (Anisha Malhotra) की शादी में बॉलीवुड (Bollywood) की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इसमें ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपने परिवार के साथ हिस्सा लिया था। ईशा अंबानी इस दौरान सब्यसाची की गोल्डन सीक्विन साड़ी में कहर ढा रही थीं। इसे मिनिमल स्लीवलेज ब्लाउज, डायमंड चोकर और कोऑर्डिनेटेड कॉकटेल रिंग्स के साथ ईशा ने स्टाइल किया था। इसकी कीमत लगभग 18000 डॉलर थी।
2.गोल्डन येलो रफल ड्रेस

ईशा अंबानी (Isha Ambani) को एक इवेंट के लिए फेमस सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट (Ami Patel) ने स्टाइल किया था। उन्होंंने इस खूबसूरत गोल्डन येलो कलर की ड्रेस चुनी थी, जिस पर ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट था। ईशा अंबानी पर ये ड्रेस खूब जंच रही थी। इसे पहनने के बाद बी-टाउन में ईशा के इस आउटफिट के काफी चर्चे हुए थे। जानकारी के मुताबिक इसकी प्राइस 3 से 4 लाख रुपये थी।
3.ईशा अंबानी वेडिंग लहंगा
https://www.instagram.com/reel/CxdCsesJqEN/?utm_source=ig_web_copy_link
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत जानकर सबके होश उड़ गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 90 करोड़ रुपये थी। ईशा के इस 90 करोड़ के लहंगे में हाथ की कशीदाकारी कढ़ाई के साथ मुगल जाली, वसली, मुकेशस नक्काशी और जरदोजी के काम से फ्लोरल टच दिया गया था। फैशन डिजाइनर अबू जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) ने खास इसे ईशा की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था।
4.लीलैक साड़ी

ईशा अंबानी (Isha Ambani) एक बार फिर अबू जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला डिज़ाइन (Sandeep Khosla) की गई साड़ी में सुर्खियां बटोरती नजर आई थीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने डायमंड बेल्ट पहनी थी और साथ में फ्लोरल लेस साड़ी को डायमंड स्ट्रिंग नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और डायमंड चूड़ियों को पहना था। ईशा इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्होंने एंटिलिया में हुए एक फ़ंक्शन में इसे पहना था। इस साड़ी में ज़रदोजी और मोती भी जड़े थे। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये थी।
5.ईशा अंबानी फ्लोरल ड्रेस

हाल ही में ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपने जुड़वा बच्चे आदिया (Aadiya) और कृष्णा (Krishna) के पहले बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी दी थी। इस पार्टी में ईशा अंबानी ने बेबी पिंक फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। इसमें वो काफी कूल लग रही थीं। जानकारी के मुताबिक ईशा की इस ड्रेस की कीमत करीब 10.5 लाख रुपये थी।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं बल्कि इस एक्टर को डेट कर रही हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा, वायरल हुई प्राइवेट VIDEO से हुआ खुलासाइस वजह से रोहित शर्मा के आगे-पीछे घूम रहे हैं BCCI अधिकारी, आकाश चोपड़ा ने किया कड़वा खुलासा