Isha Sharvani: बॉलीवुड में पीठ पीछे कास्टिंग काउच होना कोई नई बात नहीं है। कई एक्ट्रेसेस इस पर खुलकर बात करती नजर आती हैं तो कई अपना करियर बनाने के चक्कर में कुछ बोल नहीं पाती। हाल ही में एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharvani) ने एक इंटरव्यू में अपने साथ होने वाले कॉस्टिंग काउच के एक एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि इस वजह से उन्हें जान जाने का खतरा भी महसूस होने लगा था। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।
कास्टिंग काउच का शिकार हुई Isha Sharvani
हाल ही में एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharvani) ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को भी बताया। दरअसल उनसे पूछा गया था कि उन्हें उनके करियर में आज तक की सबसे खराब एडवाइज क्या लगी है।
इसके जवाब में ईशा ने कहा कि बॉलीवुड के मेल लीड ने एक बार उन्हें कहा कि अगर तुम्हें इस फिल्म में काम करना है तो तुम्हें मेरे साथ सोना होगा। इस खराब अनुभव को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरे बस की बात नहीं है और मुझे महसूस हुआ कि मेरा वहां से चले जाना ही बेहतर है। इसलिए मैं वहां से भाग गई।
जान बचाकर भागी थी Isha Sharvani
ईशा शरवानी (Isha Sharvani) ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि कहीं उन्होंने वहीं पर ही तुरंत मना किया तो उन्हें फिजिकली कोई नुकसान ना पहुंचा दिया जाए। उन्हें लगा कि कहीं उनकी जान को खतरा ना हो जाए इसलिए उन्होंने वहां से भागना ही बेहतर समझा। ईशा ने कहा कि वो घर आईं और अगले दिन उन्होंने फिर से कॉल करके बोला कि सर ये मेरे बस की बात नहीं है। इसलिए मैंने कहा कि आप किसी और को ले लीजिए सर मेरे से ये नहीं हो पाएगा।
Isha Sharvani ने लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला
बता दें कि ईशा शरवानी (Isha Sharvani) लक बाय चांस, गुड बॉय बैड बॉय और किस्ना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उनकी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो गई थीं। जिसके बाद उनको किसी ने अच्छे प्रोजेक्ट में कास्ट नहीं किया। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें ज्यादातर फिल्में केवल उनकी खूबसूरती के कारण मिलती थी। उनकी प्रतिभा के दम पर कोई उन्हें फिल्में नहीं देता था। जिस वजह से थक हारकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: टॉप बी ग्रेड फ़िल्म, जिसमें कलर्स की संस्कारी बहू ने जमकर दिए बोल्ड सीन, देखकर आँखों पर नहीं होगा यक़ीन