It-Doesnt-Matter-To-The-Bachchan-Family-If-Daughter-In-Law-Aishwarya-Rai-Wins-Siima-2024-Amitabh-Bachchan-Said-Its-Late

Amitabh Bachchan: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बेस्ट एक्ट्रेस SIIMA 2024 अवार्ड जीता है। एक्ट्रेस को ये अवार्ड मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी पोन्नियन सेल्वन 2 के लिए मिला है। ऐश्वर्या के अवॉर्ड जीतने के कुछ देर बाद X पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक नया पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। बॉलीवुड के महानायक का ये पोस्ट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा अमिताभ बच्चन ने।

अवॉर्ड जीतने के बाद Amitabh Bachchan ने किया पोस्ट

हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 अवॉर्ड में पोन्नियिन सेलवन 2 में एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। 16 सितंबर 2024 को ऐश्वर्या राय के अवॉर्ड जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि बिग बी ने अभी तक अपनी बहू ऐश्वर्या राय को बधाई नहीं दी है। अमिताभ ने बहु के जीतने के कुछ घंटे बाद अपने फैंस को अपने नए ठिकाने के बारे में बताया है। बिग बी ने अपने नए ब्लॉग में लिखा, “T 5135- काम के लिए देर हो गई, इसलिए जल्दी से निकल रहा हूं।” इसके साथ ही एक्टर ने दिल वाला इमोजी लगाया है। बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 16’ होस्ट कर रहे हैं।

जीवन में रंग होना जरूरी है – Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दूसरे ब्लॉग में रविवार को जलसा में होने वाले मीटअप का भी जिक्र किया है। बिग बी ने जलसा में आने वाले फैंस को एनर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि रविवार की मुलाकातें उन्हें सोमवार को काम करने की एनर्जी देते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “रविवार की मुलाकातें वे एलिमेंट्स थे जो अगली सुबह को सार्थक बनाती हैं…काम पर जाने के लिए जल्दी उठना-जीने का सार और हम जो जीवन जीते हैं। सूर्यास्त के बाद सोएं…सूर्योदय के तक सोएं…धन उन लोगों का चला जाता है जो धन के राजा होने का दावा करते हैं।”

गंभीर ने ढूंढ निकाला मोहम्मद शमी का तोड़, 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से करता है बॉलिंग, बॉर्डर गावस्कर में करेगा डेब्यू

Amitabh Bachchan ने बहू को नहीं दी बधाई

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

हालांकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को जीतने की बधाई नहीं दी है लेकिन एक्ट्रेस की बेटी आराध्या उनके साथ चीयरलीडर बनकर हर वक्त साथ दिखीं। ऐश्वर्या राय जैसे ही स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए पहुंची तो आराध्या ने अपनी मां के हर एक मोमेंट को कैमरे में कैप्चर किया और उनके साथ खुशी के पल शेयर किए। इस अवॉर्ड फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दलजीत कौर पर टूटा दुखों का पड़ा, एक्स हसबैंड निखिल पटेल करने जा रहे हैं दूसरी शादी, एक्ट्रेस को लगा सदमा