Holi Song

Holi Song: देशभर में होली के त्योहार को लेकर जोरों-शोरों से जोश दिख रहा है। रंगों के इस खास त्योहार को सिनेमा जगत में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके चलते समय-समय पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में होली को लेकर खास गाने (Holi Song)  बनाए गए हैं। आज इस लेख में हम आपको एक होली के गाने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग 10 दिनों तक चली थी और फिल्म की स्टार कास्ट को इस दौरान रंगीन कपड़े पहनने पड़े थे। आइए जानते हैं वह कौन सा गाना और फिल्म थी?

10 दिनों तक चली थी इस होली गाने की शूटिंग

Holi Song

होली का त्योहार रंगों और खुशियों की बहार लेकर आता है। फिल्मी दुनिया की शुरुआत से लेकर अब तक होली पर बेहतरीन गाने (Holi Song) बनते रहे हैं। लेकिन एक गाना ऐसा था जिसकी शूटिंग के लिए फिल्ममेकर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। बॉलीवुड फिल्मों में आपने होली के कई गाने सुने होंगे। लेकिन फिल्म शोले का गाना ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ आज भी पसंद किया जाता है। इस गाने की गिनती सदाबहार गानों (Holi Song) में होती है। इसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

शोले के गाने को शूट करने में लगे थे 10 दिन

Holi Song

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के इस गाने को शूट करने में 10 दिन लगे थे। इतना ही नहीं गाने में इस्तेमाल करने के लिए देशभर से गुलाल मंगाया गया था। इस फिल्म का एक गाना होली पर भी बनाया गया था। जिसे लोग आज भी खूब सुनते हैं। इस गाने का नाम है ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ और हर साल होली के मौके पर ये गाना सुना जाता है और लोग इस पर नाचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने (Holi Song) की शूटिंग 10 दिनों तक चली थी। इस गाने की शूटिंग के बारे में खुद फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने बताया था।

फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था खुलासा

Holi Song

इसके निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म को काफी बारीकी से तैयार किया था और हर सीन के लिए खास तैयारी है। गाने (Holi Song) की शूटिंग के बारे में एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘हमारे सामने इस गाने (Holi Song) को खास तरीके से तैयार करने की चुनौती थी। क्योंकि यहीं से फिल्म की कहानी में अहम मोड़ आना था। होली के दिन दिल खिल जाते हैं की शूटिंग 10 दिनों तक चली थी। गाने को भव्य बनाने के लिए सभी लोग रंग से सने कपड़े पहनकर सेट पर घूमते रहे और होली खेलते रहे।’

यह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां पर फिसला कार्तिक आर्यन का दिल, खुद एक्टर की मां ने लगाई रिश्ते पर मोहर