Rajkumar Kohli: बॉलीवुड (Bollywood) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का निधन हो गया है। वे 93 साल के थे। राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली (Arman Kohli) हैं। डायरेक्टर ने ही उन्हें फिल्म ‘विद्रोह’ से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। जिसके बाद बेटे को ‘जानी दुश्मन’ फिल्म से फेम मिला था।
नही रहें Rajkumar Kohli
हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) को ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘नौकर बीवी का’, ‘बदले की आग’, ‘मुकाबला’ और ‘राज तिलक’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इंडस्ट्री में उन्होंने धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिता राज और सुनील दत्त जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। लेकिन, राजकुमार कोहली को असली पहचान ‘जानी दुश्मन’ फिल्म से मिली। मल्टी स्टारर फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी, जो कि हिंदुस्तान की पहली ऐसी हॉरर फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।
बाथरूम में मिला शव
राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के निधन को लेकर कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह बाहर नहीं आए तो बेटे अरमान कोहली (Arman Kohli) ने दरवाजा पीटा। लेकिन कोई आवाज नहीं आई। एक्टर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और देखा तो उनके पिता जमीन पर गिरे हुए हैं। बेसुध पिता को जब तक अस्पताल ले जाया गया, वह तब तक दम तोड़ चुके थे। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि राजकुमार कोहली को हार्ट अटैक आया था। बता दें कि राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को ही किया जाएगा। फिलहाल उनका परिवार व रिश्तेदार मुंबई स्थित घर पहुंचने लगे हैं। वहीं उनके निधन पर कई सितारों ने भी दुख जताया है।
पंजाबी एक्ट्रेस से की थी शादी
बता दें कि राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) की शादी पंजाबी स्टार निशी से हुई थी। निशी ने उनके साथ 1963 में आई ‘पिंड दी कुड़ी’ फिल्म में काम किया था। फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ और फिर इन्होंने शादी करके एक होने का फैसला किया। शादी के बाद इनके दो बेटे हुए, जिनका नाम उन्होंने अरमान (Arman) और रजनीश कोहली (Rajneesh Kohli) रखा।
बेटे को नही मिली पहचान
राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने ही अपने बेटे (Arman Kohli) को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में जाने का फैसला किया। अरमान बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) का हिस्सा बने और इस शो में तनिषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) संग रिलेशन को लेकर चर्चा में रहे। अरमान कोहली अपने पिता के बेहद करीब थे। उन्हें अक्सर अपने पिता के साथ वक्त बिताते देखा जाता था। कई इंटरव्यू में उन्होंने पिता को अपनी ताकत भी बताया था।