Jacqueline-Fernandezs-Mother-Passed-Away
jacqueline-fernandezs-mother-passed-away

Jacqueline Fernandez : फिल्म इंडस्ट्री अभी मनोज कुमार के निधन के गम से उबर भी नहीं पाई थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) गहरे दुख में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां को खो दिया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों। लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

Jackqline Fernandez की मां का हुआ निधन

Jackqline Fernandez

बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम फर्नांडीज को 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और पिछले 13 दिनों से वह आईसीयू में भर्ती थीं।

जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत के बारे में पता चला तो वह सबकुछ छोड़कर वापस मुंबई आ गईं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं। उन्हें 24 मार्च को आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

कैंसर समेत कई बीमारियों से थी पीड़ित

Jackqline Fernandez

किम फर्नांडीज काफी लंबे समय से बीमार थीं। उनकी मेडिकल कंडीशन के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज सफेद कपड़े पहनकर अस्पताल पहुंचीं। ऐसी भी खबरें हैं कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस (Jacqueline Fernandez) की मां को दिल का दौरा पड़ा था।

जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक वह लंबे समय से कैंसर से भी पीड़ित थीं।

एक सप्ताह से मां की सेवा में लगी रही जैकलीन

Jackqline Fernandez

पिछले दिनों एक्ट्रेस (Jacqueline Fernandez) के फैंस ने भी उनके लिए चिंता जताई थी। एक्ट्रेस की मां की तबीयत काफी समय से नाजुक थी। वह एक हफ्ते से लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं। जैकलीन फर्नांडीज की मां किम की मौत की पुष्टि हो गई है। हालांकि परिवार की ओर से अभी बयान का इंतजार है। इसके चलते जैकलीन फर्नांडीज ने 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी में भी परफॉर्म नहीं किया था।

जैकलीन के ख़ास दोस्त सलमान भी पहुंचे थे मिलने

Jackqline Fernandez

जैकलीन (Jacqueline Fernandez)करते हुए सीधे अस्पताल पहुंच गईं। इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस की मां के निधन की अफवाह फैली थी, लेकिन उस समय ये महज अफवाह निकलीं। आपको बता दें कि जब एक्ट्रेस (Jackqline Fernandez) की मां अस्पताल में भर्ती थीं तो उनके साथ काम कर चुके सलमान खान भी उनसे मिलने गए थे।

यह भी पढ़ें : पत्नी का बाहर चल था अफेयर, भनक लगते ही पति ने उठाया खौफनाक कदम, आशिक के काट डाले दोनों…..