&Quot;मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं&Quot;, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान
"मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं", बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान

फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज के समय में इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। लेकिन हाल ही में जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकारा है कि अब तक उन्हें फिल्मों में काम इंडस्ट्री में कनेक्शन की वजह से मिला है। हालांकि उनका यह भी मनाना है कि अब उन्हें काम उनकी बेहतरीन अदाकारी की वजह से मिलाता है।

Janhvi ने अपने खिलाफ अलोचनाओं पर दिया जवाब

&Quot;मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं&Quot;, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान
“मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं”, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान

दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने कहा कि,“वह फिल्मों में काम करने के लिए किसी को पैसे नहीं दे सकती हैं। इसलिए उन्हें उनके प्रतिभा के आधार पर ही कास्ट किया जाता हैं।” वहीं जब जान्हवी से पूछा गया कि, वह उन आलोचनाओं से निकल चुकी हैं, जिन्हें उन्होंने अपने डेब्यू से सुना हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जान्हवी ने कहा कि, उन्हें अब इस बात से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा कि,

“मैंने इस बात को इस तरह सोचा है कि मुझे किस तरह के अवसर मिल रहे हैं। हां, मैं मानती हूं की मेरी पहली फिल्म पर मैं इस बात को लेकर उत्सुक थी की मैं बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हूं और यहीं उत्सुकता मेरी दूसरी फिल्म तक बढ़ी रही। लेकिन उसके कुछ समय बाद और क्या जिज्ञासा हो सकती है?”

 अभिनय के दम पर मिला इंडस्ट्री में काम

&Quot;मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं&Quot;, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान
“मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं”, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान

वहीं जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने अपने काम के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि, अब अगर मुझे काम मिल रहा है तो वह मेरे अभिनय के आधार पर होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि, “मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं। मैं इतने पैसे वाली नहीं हूं ना ही मेरे पापा है।” काफी लोग होंगे जिन्होंने मेरी सराहाना की होगी। कोई भी इतने बड़े दिल का नहीं है जो एक स्टार-किड को लॉन्च कर दें और पैसों का नुकसान उठाएं।

जान्हवी इन फिल्मों में आएगी नजर

&Quot;मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं&Quot;, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान
“मैं इंडस्ट्री में काम पाने के लिए लोगों को पैसे दें रही हूं”, बॉलीवुड डेब्यू को लेकर Janhvi Kapoor ने दिया बड़ा बयान

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज में  मुख्य भूमिका में नजर आई। इसी के साथ जान्हवी ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। जिनमें गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही और गुड लक जेरी जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों में मिली, मिस्टर एंड मिसेज माही और बावल फिल्में हैं। 

 

यह भी पढ़िये :

नए लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आई Jhanvi Kapoor, यूजर्स कर रहे किम कार्दशियन से तुलना|

ठंड से जमी Janhvi Kapoor अपनी जना बचाने की जद्दोजहद में आई नजर, ‘मिली’ के टीजर में दिखाया नया अवतार|