जाह्नवी कपूर ने तोड़ा फैंस का दिल हाथ पर गुंदवाया उसके नाम का टैटू, जिसको बोलती हैं &Quot;I Love You&Quot;

नई दिल्ली: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियों जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने हाथ पर उसके नाम का टैटू बनवा रही हैं, जिनसे वह बेहद प्यार करती हैं. वीडियों में टैटू बनवाते समय जाह्नवी को छटपटाते हुए आसानी से देखा जा सकता है.

हाथ पर बने टैटू का वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर ने तोड़ा फैंस का दिल हाथ पर गुंदवाया उसके नाम का टैटू, जिसको बोलती हैं &Quot;I Love You&Quot;

जाह्नवी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो छुट्टी के दौरान की लग रही हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी कभी हनुमान मंदिर के सामने हाथ जोड़े हुए नज़र आती हैं, तो कही स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. यह तस्वीरें कहां की इसका खुलासा नहीं किया गया है.

इन तस्वीरों के साथ ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने हाथ पर बने टैटू की फोटो भी शेयर की है जिसपर – I love you my labbu. लिखा गया है.

प्यार से मां बुलाती थी लब्बू

जाह्नवी कपूर ने तोड़ा फैंस का दिल हाथ पर गुंदवाया उसके नाम का टैटू, जिसको बोलती हैं &Quot;I Love You&Quot;

वायरल हो रहे वीडियो में जाह्नवी टैटू बनवाते समय दर्द होने पर गोविंदा-गोविंदा चिल्ला रही हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कई फैंस ने उनसे पूछा की लब्बू कौन है. तो वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि चलो अब कहीं और चलते हैं. वैसे जाह्नवी के फैंस को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि लब्बू का सीक्रेट कुछ और है.

दरअसल, श्रीदेवी बेटी जाह्नवी को प्यार से लब्बू बुलाती थीं. बता दें कि इस साल मां की तीसरी पुण्य तिथि पर जाह्नवी ने अपनी मां के ना लिखा एक नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें लिखा था- love you my labbu. You are the best baby in the world. जाह्नवी ने वही पूरी लाइम टैटू के रूप में अपने हाथ पर गुदवाकर मां की याद को हमेशा अपने क़रीब कर लिया है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जाह्ववी

आज के दौर में यदि आपको किसी के बारे में पल-पल की जानकारी रखनी है तो आप उसे उसके सोशल मीडिया पेज पर जाकर आसानी से उसके पल-पल की खबर रख सकते हैं.

जाह्नवी कपूर यंग जनरेशन की उभरते हुए सितारों में से एक है. जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फालोओईंग है. स्टार और उनके फैंस के बीच संवाद का एक अहम माध्यम सोशल मीडिया बन चुका है.