Jasmin-Bhasin-This-Actress-Had-Become-The-Enemy-Of-Natashas-First-Love-Snatched-Her-Boyfriend-And-Made-Her-Her-Own

Jasmin Bhasin: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का जबसे हार्दिक पांड्या के साथ तलाक हुआ है तब से ही वह सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों ने 4 साल तक रिश्ते में रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। बता दें कि हार्दिक से अलग होने से पहले नताशा का एक और रिश्ता टूट चुका है। नताशा हार्दिक से पहले टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर चुकी हैं। लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस बीच नताशा और अली का एक थ्रो बैक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने नताशा के सामने ही अली गोनी से अपने प्यार का इजहार कर दिया और उन्हें प्रपोज किया।

Jasmin Bhasin ने सबके सामने किया अली को प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__ 

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और अली गोनी (Aly Goni) ने डांस शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था। दोनों ब्रेकअप के बावजूद दोस्त बनकर शो में बतौर जोड़ी नजर आए थे। कहीं न कहीं दोनों में एक-दूसरे को लेकर फीलिंग्स थी, जो कि शो में कई बार देखने को मिला था। शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अली गोनी को सपोर्ट किया था। थ्रो बैक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Jasmin Bhasin ने नताशा के सामने किया प्यार का इजहार

वीडियो में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), नताशा स्टेनकोविक के सामने ही अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करने लग जाती हैं। जैस्मिन कहती हैं, ‘अली मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। ये प्यार अनकंडिशनल है। सबको ऐसा लगता है या जैसा भी लगता है, इसलिए क्योंकि अली है ही ऐसा। उसके लिए लड़कियां मतलब ये कहूं कि बोलने की जरूरत नहीं होती है। वो लड़कियों को आंखों ही आंखों में घुमा लेता है।’

किसान के बेटे का करियर बर्बाद करने में रोहित शर्मा नहीं छोड़ रहे कोई कसर, शिवम दुबे से कहीं ज्यादा है खतरनाक

Jasmin Bhasin की बात सुनकर शर्मा जाते हैं अली

Jasmin Bhasin_Aly Goni
Jasmin Bhasin_Aly Goni

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की इन बातों को सुनकर अली गोनी हंसने लग जाते हैं। अली कहते हैं, अरे यार मेरी मां भी इस शो को देखती हैं। क्या कर रही हो तुम यार। वहीं जैस्मिन की इन बातों को दूसरी ओर खड़ी नताशा चुपचाप सुनती रहती हैं। उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिलती है। बता दें कि हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अली ने बताया था कि उनका नताशा स्टेनकोविक से ब्रेकअप क्यों हुआ था। अली ने कहा था कि उनका पहला रिश्ता इसलिए टूटा था क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड शादी के बाद अलग रहना चाहती थी।

ये भी पढ़ें: इस दिन होगा दीपिका पादुकोण के बच्चे का जन्म, एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का तारीख से है खास कनेक्शन