Jasmine Dhunna: रामसे ब्रदर्स की साल 1988 में आई फिल्म वीराना के बारे में तो हर कोई जानता है। ये फिल्म जब पर्दे पर रिलीज हुई थी तो इसने तहलका मचा दिया था। ये उस समय की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक थी। ये उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में जैस्मिन धुन्ना ने भूतनी का किरदार निभाया था। जो अपनी खूबसूरती के कारण रातोंरात फेमस हो गई थीं।
नीली आंखें और खूबसूरत नैन-नक्श वालीं जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे। लेकिन अचानक ही इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कहीं गायब हो गईं।
वीराना फिल्म के बाद गायब हो गई Jasmine Dhunna

बता दें कि जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) ने मॉडलिंग भी की। लेकिन उनकी किस्मत चमकी रामसे ब्रदर्स की फिल्म वीराना से। इस फिल्म में जैस्मिन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक भूतनी के वश में होती है और मर्दों का रिझाकर उन्हें मार देती है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे, जिस वजह से ये फिल्म हिट साबित हुई थी।
लोग उनकी खूबसूरती के इतने कायल हो गए थे कि थिएटर्स में फिल्म को देखने के लिए लाइन लगी होती थी। लेकिन अचानक ही इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कहीं गायब हो गईं। वीराना के बाद उन्हें कई निर्माता-निर्देशक कास्ट करने के लिए बेकरार थे। लेकिन एक्ट्रेस का इस फिल्म के बाद कुछ अता-पता नहीं चला और वह आज तक गुमनाम हैं।
Jasmine Dhunna की खूबसूरती ही बनीं उनकी मुसीबत

कहा जाता है कि जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) की खूबसूरती ही उनके लिए दुश्मन बन गई थी। एक दिन उनके एक दीवानें ने उन्हें फोन किया जिसके बाद वह इतना डर गई कि उन्होंने घर से निकलना ही बंद कर दिया। ये फोन किसी और का नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का था।
खबरें थीं कि दाऊद एक्ट्रेस पर फिदा हो गया था और उन्हें परेशान करने लगा था। जिससे तंग आकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत भी कराई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दाऊद के डर से एक्ट्रेस फिल्मों को छोड़कर रातोंरात भारत से चली गईं और अमेरिका में जाकर गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गईं।
कहां हैं वीराना की Jasmine Dhunna

बता दें कि अब वीराना फिल्म की भूतनी जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) अमेरिका में रहती हैं और वहां अपना बिजनेस चला रही हैं। वह मुंबई भी आती रहती हैं। इस बात का खुलासा वीराना के एक्टर हेमंत बिर्जे ने किया था। एक इंटरव्यू में हेमंत बिर्जे ने बताया था कि उनकी जैस्मिन से बात होती है और वह आज बहुत खुश हैं।
एक्टर ने उनके बारे में बात करते हुए कहा था, “वह अचानक गायब हो गई थीं। कुछ साल पहले मैंनें उन्हें फोन किया था, फिर उन्होंने मुझे दूसरे दिन कॉल किया और कहा कि वह मेरे लिए बहुत सारे कपड़े लाई हैं लेकिन मैं उनके पास जा नहीं पाया।”
ये भी पढ़ें: डेब्यू फिल्म के हीरो की मौत से मिला फेम, अब काम के लिए तरस रही है खान परिवार की लाडली