बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन कई सालों तल स्क्रीन पर नही दिखी। लेकिन फैंस इन्हें देखने के लिये उतावले हो रहे हैं। इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस जया बच्चन जल्द ही पर्दे पर दिखने वाली हैं। एक्टिंग की दुनिया में जया बच्चन लगभग 7 साल के बाद कमबैक करने जा रही हैं।
मराठी फिल्मों में काम करेंगी जया बच्चन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में जया बच्चन दिवंगत रितुपर्णो घोष की सनग्लास की शूटिंग की थी, और इनके साथ नसीरुद्दीन शाह थे। इस फ़िल्म की शूटिंग तो हुई लेकिन कभी रिलीज नही हुई। वहीं अब जया बच्चन जल्द ही कम बैक करने वाली हैं, और वह पहली फ़िल्म मराठी से शुरू करने वाली हैं।
गजेंद्र अहिरे की फ़िल्म में नजर आएँगी जया बच्चन
मराठी फिल्म के निर्देशक गजेंद्र अहिरे की फ़िल्म में जया बच्चन नजर आयेंगी। करीबन अब तक गजेंद्र 50 मराठी फिल्में बना चुके हैं। गजेंद्र ने शेवरी,अनुमति और द साइलेंस बीइंग क्रिटिकल जैसे कई फिल्मों में काम किये हैं। बता दें कि इस फ़िल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिन में पूरी होगी।
जया शादी के बाद इन फिल्मों में दिखी
जया बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी कर के बहुत कम फिल्मो में ही नजर आई हैं। शादी के बाद जया बच्चन फ़िल्म ‘सिलसिला’, ‘कभी खुशी कभी गम’, कल हो न हो, लगा चुनरी में दाग, जैसे फिल्मो में दिखी। जया अपना किरदार बखूबी निभाती हैं।