Jaya-Bachchan-And-Daughter-Shweta-Nanda-Are-Suffering-From-Serious-Illness

Shweta Nanda: बॉलीवुड की पॉपुलर बच्चन फैमिली इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। वजह है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें। फैंस भी इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पढ़ना और सुनना पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में अक्सर बातें करते नजर आते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ ना कुछ अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

इन दिनों बिग बी कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं और अपने जीवन के कई किस्से शेयर कर रहे हैं। पर आज हम आपको इस आर्टिकल में बच्चन फैमिली के सदस्यों की उन आदतों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे। इसका खुलासा बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने किया है।

करण जौहर ने बच्चन परिवार की आदतों का किया खुलासा

Bachchan Family
Bachchan Family

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर नेहा धूपिया के शो में नजर आए थे जहां उन्होंने बच्चन परिवार की कई आदतों का खुलासा किया था। करण ने बताया कि बच्चन फैमिली का रहने का अपना एक सलीका है। करण ने बच्चन फैमिली की लाडली श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के बारे में भी बात की और बताया कि श्वेता को OCD है।

OCD के बारे में जब नेहा ने श्वेता से पूछा था तो उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें OCD नहीं है। इस पर नेहा ने उनसे पूछा कि वो हमेशी चीज़ें मैनेज क्यों करती रहती हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ऑर्नेनाइज्ड रहना पसंद है और चीज़ें यहां वहां रखना उन्हें अच्छा नहीं लगता।

Shweta Nanda को है ये बीमारी

Shweta Nanda
Shweta Nanda

करण जौहर (Karan Johar) ने बताया था कि श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को OCD है। इसके लिए उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था। करण ने बताया कि एक बार वे श्वेता के साथ डिनर पर गए थे। “मुझे आदत है दूसरों के प्लेट से खाने की। मैंने श्वेता की प्लेट से कुछ उठाकर खा लिया। उन्होंने फोर्क और स्पून तुरंत नीचे रख दिया। उन्होंने कुछ भी नहीं खाया, वो भी बस इसलिए क्योंकि मैंने उसकी प्लेट से खा लिया था।”

पब्लिक डिमांड के आगे झुके रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 में करेंगे टीम इंडिया कप्तानी

Shweta Nanda को मां जया से मिली है ये बीमारी

Shweta Nanda-Jaya Bachchan
Shweta Nanda-Jaya Bachchan

करण जौहर ने बताया कि श्वेता ही नहीं, जया बच्चन को भी इसी लेवल का OCD है। श्वेता को OCD उनकी मां जया बच्चन से ही मिली है। कभी खुशी कभी गम की शूटिंग चल रही थी और बेहद इमोशनल सीन था। लेकिन जया बच्चन का पूरा ध्यान सफाई वालों पर था, वो उन्हें बार-बार टोक रही थीं। सच पूछो तो ये प्रॉब्लम पूरी बच्चन फैमिली में ही है।

वहीं, करण ने बिग बी एक अजीबोगरीब आदत का भी खुलासा किया। उन्होने बताया, “अमित अंकल जब न्यूजपेपर पढ़ लेते हैं तो उस पर AB का टिक लगा देते हैं। इसके बाद वो न्यूजपेपर अभिषेक, जया बच्चन (Jaya Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के पास जाता है और सभी अपने अपने नाम की टिक लगाते हैं।”

ये भी पढ़ें: ये सुपरस्टार रात 12 बजे एक्ट्रेस के बेडरूम में घुसने की करता था कोशिश, जोर-जोर से पीटता था दरवाजा