Jaya Bachchan Gets Angry At An Elderly Fan At Manoj Kumar'S Prayer Meet
Jaya Bachchan gets angry at an elderly fan at Manoj Kumar's prayer meet

Jaya Bachchan : जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें कई बार पैपराज़ी या अन्य लोगों पर चिल्लाते और भड़कते देखा गया है।वहीं, जया रविवार को मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं। इस दौरान जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उन्हें पैपराज़ी पर नहीं बल्कि खुद के फैन पर चिल्लाते देखा गया है। 

फैन पर भड़की Jaya Bachchan

Jaya Bachchan

जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक महिला का हाथ झटकती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं जया ने वीडियो बना रहे महिला के पति को भी डांटा। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

दरअसल, मनोज कुमार का 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को किया गया। जबकि 6 अप्रैल को प्रार्थना सभा रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे थे।

वायरल वीडियो में फैन को गुस्से में डांटती नजर आई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV9 Bharatvarsh (@tv9bharatvarsh)

अब इस मौके पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) वहीं खड़ी थीं। तभी एक महिला ने उनकी पीठ थपथपाई। वह चौंककर उनकी तरफ मुड़ीं और देखते ही देखते उन्होंने महिला का हाथ पकड़ लिया और जोर से हिलाया। साथ ही उन्होंने वीडियो बना रहे महिला के पति को भी डांटा। जिसके बाद दोनों ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया लेकिन अभिनेत्री (Jaya Bachchan) ने कुछ ऐसा कहा कि दोनों वहां से चले गए।

यूजर्स दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया

Jaya Bachchan

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “इस दुनिया में कोई नहीं है तो फोटो क्यों?” एक अन्य ने लिखा- “जया बच्चन (Jaya Bachchan) के गुस्से के आगे कोई नहीं टिक सकता।” वहीं, कुछ लोग महिला फैन को दोषी ठहराते भी नजर आए।

उनका कहना था कि ऐसे मौके पर फोटो के लिए जिद नहीं करनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का ऐसा व्यवहार देखने को मिला हो। पहले भी कई मौकों पर जया (Jaya Bachchan) ऐसा व्यवहार कर चुकी है। जिसको लेकर उनकी आलोचना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : झारखंड के 3 दोस्तों ने Dream11 से बदली अपनी किस्मत, सिर्फ ₹49 लगा बन गए करोड़पति