Jaya-Bachchan-Said-This-About-Aishwarya-Rai-I-Wanted-A-Daughter-In-Law-With-Tradition-And-Values-And-Not-Someone-Like-Her

Aishwarya Rai: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू हैं। ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की है। इन दिनों खबरें हैं कि बच्चन परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और ऐश और अभिषेक का तलाक होने वाला है। जिसकी पीछे की वजह जया बच्चन को बताया जा रहा है। एक समय था जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और जया काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन ने बताया था कि उन्हें कैसी बहू चाहिए थी।

जया बच्चन ने Aishwarya Rai को लेकर कही ये बात

ऐश्वर्या राय से तंग आ चुकी हैं जया बच्चन, शक्ल तक नहीं चाहती देखना, बोलीं - 'मुझे परंपरा और संस्कार वाली बहू चाहिए थी ना कि..'

जया बच्चन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) खुद एक बड़ी स्टार हैं लेकिन जब भी वह पूरे परिवार के साथ रहती हैं तो खुद को सबसे पीछे रखती हैं। वह पीछे रहकर सबकी बातें सुनती हैं और उस पर अमल करती हैं। जया ने ऐश की तारीफ में कहा था कि उन्हे ऐश्वर्या की उन्हें ऐश्वर्या की यही बात सबसे अच्छी लगती है। जया ने कहा था कि ऐश्वर्या के अंदर एक और अच्छी बात ये है कि उन्हें पता है कि कब और कितना वक्त परिवार को देना है और कितना दोस्तों को। वह बच्चन परिवार में बहुत अच्छे से फिट हो गई हैं।

किसी पर भरोसा नहीं करती Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय से तंग आ चुकी हैं जया बच्चन, शक्ल तक नहीं चाहती देखना, बोलीं - 'मुझे परंपरा और संस्कार वाली बहू चाहिए थी ना कि..'

आराध्या के जन्म के बाद दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था कि वे चाहती हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बाहर जाना शुरू करें,लेकिन वह आराध्या की देखभाल के लिए किसी का भरोसा नहीं करतीं और उसका हर काम खुद करती हैं। जया ने यह भी बताया था कि वो कभी-कभी ऐश्वर्या राय को चिढ़ाती भी हैं कि आराध्या बहुत लकी हैं कि मिस वर्ल्ड उसकी नर्स है। जया ने कहा था कि ऐश्वर्या नैनी या मेड किसी के भी भरोसे कभी आराध्या को नहीं छोड़ती।

भारत से 20 करोड़ लूटने वाले कप्तान की अपने ही देश में नहीं है इज्जत, वर्ल्ड कप 2024 में साथी खिलाड़ियों को पिला रहा है पानी

जया बच्चन को चाहिए थी परंपरा और संस्कार वाली बहू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi) 

जया बच्चन शुरू से ही काफी सर्तक रही हैं। जया बच्चन यह चाहती थी कि जब बच्चन परिवार में बहू आए तो उनमें कौन-कौन से गुण होने चाहिए। एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को सबसे योग्य बहू बताया क्योंकि उनमें अच्छे संस्कार और संस्कृति है। जया ने कहा था कि मैं चाहती थीं कि मेरा बेटा उससे शादी करें। मैं ऐसी लड़की से उसकी शादी कराना चाहती थीं जिसमें परंपरा और संस्कार हो।

हालांकि पिछले काफी समय से जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच खटपट की खबरें जरूर हैं। दोनों को काफी समय से साथ में भी स्पॉट नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है।

ये भी पढ़ें: कलयुग एक्ट्रेस की टूटी शादी, करियर हुआ बर्बाद, डिप्रेशन का किया सामना, अब इस हाल में जी रही हैं जिंदगी

"