Jaya-Kishori-Started-Preparations-Wedding-Date-Revealed-She-Will-Take-Seven-Rounds-On-This-Day
Jaya Kishori started preparations

Jaya Kishori: जया किशोरी को कौन नहीं जानता? उन्हें किसी के परिचय की आवश्यकता नहीं है. जया किशोरी (Jaya Kishori) ने अपने आध्यात्मिक कथा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वह जहां भी कथा करती हैं, वहां भारी भीड़ जमा हो जाती है. करुणामयी कृपामयी कथा की शुरुआत भजन से करती हैं और उस समय सभी भक्त अपनी सुध-बुध खोकर भक्ति में लीन हो जाते हैं.

तो चलिए इस बीच जानते हैं कि हाल ही में जया किशोरी ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर क्या बड़ा अपडेट दिया है. जानिए उनकी शादी कब होगी और अब तक क्या-क्या तैयारियां हो चुकी हैं.

जया किशोरी को मिला पार्टनर?

Jaya Kishori
Jaya Kishori

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रिश्ते में प्यार होना चाहिए, लेकिन लोगों ने अपनी उम्र के हिसाब से चेकलिस्ट बना ली है और उसी के हिसाब से काम करना शुरू कर देते हैं. जया किशोरी ने कहा कि वह खुद शादी करना चाहती हैं. उनका बचपन से ही यह सपना रहा है कि वह शादी करेंगी। ॉ

लेकिन अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की, इसके जवाब में वह कहती हैं कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा लड़का नहीं मिला है, जिससे वह शादी करना चाहें।

Also Read… नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘भारत-पाक दुश्मनी का खेल बंद करो, मोहब्बत का पैगाम है Sardaar Ji 3…….

शादी की तैयारियां शुरू

बता दें जया किशोरी (Jaya Kishori) ने आगे बताया कि उनके फोन में एक खास फोल्डर है. उस फोल्डर का नाम है शादी. इस खास फोल्डर में उन्होंने शादी से जुड़ी सभी चीजों की लिस्ट बनाकर तस्वीरें रखी हैं. जिसमें उन्होंने सारे कपड़े और आभूषण चुन लिए हैं. उन्होंने कहा, “कपड़े, आभूषण, जगह, सब कुछ तैयार है।

सिर्फ लड़का नहीं मिला है। जैसे ही वह मिल जाएगा, मैं तैयार हो जाऊंगी।” उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो सशक्त महिला के साथ रहना जानता हो।

सही पार्टनर कैसे चुनें

सही साथी चुनना एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो आपके जीवन को बहुत प्रभावित करता है। एक अच्छा साथी वह होता है जो आपके साथ ईमानदार हो, आपके सपनों का समर्थन करे और आपके साथ खुश रहे. जैसे की सबसे पहले खुद को समझे, अपने साथी को समझे, एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबले फील करें, सम्मान और विश्वास, धैर्य रखें, अपने दिल की सुने, नेगेटिव थिंकिंग से दूर रहें और एक-दूसरे को वक़्त दें.

Also Read…सोनम रघुवंशी के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, बोले – ‘हमारा समाज ही गलत है जो औरतों …..’