मुंबई: बॉलीवुड की सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी व अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन और बहन ख़ुशी के साथ पार्टी करती दिखाई दी हैं. जाह्नवी कपूर की पार्टी की तस्वीरें बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं. यह एक थीम पार्टी है. जिसमें जहान्वी अपने एक्स व बहन ख़ुशी कपूर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
बता दें वायरल फोटोज व वीडियोज में जाह्नवी कपूर ने ड्रेस तो वहीं ख़ुशी कपूर ने ब्लैक शर्ट और पैंट पहन रखा है. जाह्नवी एक्स ब्वॉयफ्रेंड अक्षत को गले लगाती दिखाई दे रही हैं, जबकि अक्षय उन्हें गाल पर किस कर रहे हैं. इसके बाद खुशी कपूर भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. जाह्नवी और खुशी के अलावा और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. इस अवसर पर बलून, कट आउट और कई सारी चीजें लगी हुई है. जाह्नवी ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें गुरुवार को शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वह पार्टी के लिए तैयार हुई थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कई तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैं. जाह्नवी कपूर ने इसके पहले अक्षत राजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए आई लव यू भी कहा था. उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे विश्व के सबसे अच्छे आदमी को, मैं आपसे प्यार करती हूं.’
एक्स बॉयफ्रेंड व बहन ख़ुशी संग पार्टी करती दिखाई दीं जाह्नवी कपूर
वहीँ अगर हम जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली साल फिल्म रुही में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी लीद रोल में दिखाई दिए थे. ऐसे में अब जाह्नवी जल्द फिल्म गुड लक जेरी में नजर आएंगी. इसके अलावा वह दोस्ताना 2 और तख्त में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगी.
पार्टी में एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन ने जाह्नवी को किस करते आए नजर
वहीं अगर जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूरकी बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है. बता दे ख़ुशी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.