Jiah Khan

मुंबई: बॉलीवुड दिवंगत अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही थी। लेकिन उनकी मौत ने फिल्म जगत के साथ-साथ उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया था। उनकी मौत आज भी राज बनी हुई है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी। आज इस आर्टिकल में हम आपको क्यूटी सी हसमुख जिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

बचपन में ही देखा मां-बाप का अलगाव

Zia Khan

आपको बता दें कि, Jiah Khan का बचपन काफी बुरा बीता है, उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने मां बाप का अलग होना देखा था। बता दें कि जिया का जन्म सन् 1988 में 20 फरवरी को अमेरिका में हुआ था। जिया का असली नाम नफीसा रिजवी खान था। जिया जब 2 साल की थी तब उनके पिता रिजवी खान मां को छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उनकी मां राबिया खान लंदन शिफ्ट हो गई और वहीं पर उनका लालन पोषण और पढ़ाई हुई।

इन तीन फिल्मों में आई नजर

Zia Khan

साल 1995 में आई फिल्म रंगीला के दौरान Jiah Khan की उम्र महज 6 साल थी। लेकिन उन्होंने यह फिल्म देखने के बाद ही एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली। इसके बाद साल 2007 में आई फिल्म निशब्द से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लेकिन वह अपने करियर के दौरान बस 3 ही फिल्में कर सकी। जिया ने बॉलीवुड में निशब्द, गजनी और आखिरी बार फिल्म हाउसफुल में नजर आई थीं।

जिया ने 6 पन्नों में किया अपना दर्द बयां

Zia Khan

आपको बता दें कि, साल 2012 में 3 जून को जिया खान अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाई गई थी। जिया की मौत के बाद उनकी मां ने एक्टर सूरज पंचोली पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सूरज पंचोली उस समय जिया खान के बॉयफ्रेंड थे। मालूम हो कि, मौत से पहले जिया खान कई दर्द से गुजरी थीं। आत्महत्या करने से पहले जिया ने 6 पन्नों की चिट्ठी भी लिखी थी। जिसमें उन्होंने प्यार में मिले धोखे, वेबफाई और दर्द का जिक्र किया था। जिया के इस खत में लिखा- ‘पता नहीं, कैसे तुमसे ये बात कहूं। लेकिन, अब खोने को कुछ नहीं बचा है। सब कुछ बयान कर देने का यही समय है। मैं पहले ही सब खो चुकी हूं।

मैं इस दुनियां से जा चुकी हूं

Zia Khan

अगर तुम ये खत पढ़ रहे हो तो इसका मतलब मैं इस दुनिया से जा चुकी हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। शायद तुम्हे इस बात का पता ना हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं तुम्हे टूटकर चाहने लगी थी। लेकिन, तुमने मुझे भुला दिया, खो दिया।’ ‘तुमने मुझे तड़पाया, तकलीफ दी, रोजाना। अपनी जिंदगी में अब मुझे रौशनी की कोई किरण नहीं दिखाई दे रही। सुबह जब नींद खुलती है तो बिस्तर से उठने का मन नहीं करता।

मैं अंदर से मर चुकी हूं

Zia Khan

जिया ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे लिखा, कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं अपना आने वाला कल, सब कुछ तुम्हारे साथ देखती थी। एक आशा थी कि कभी हम साथ होंगे, लेकिन तुमने मेरी सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। अब ऐसा लगता है, मैं अंदर से मर चुकी हूं।’ ‘मैंने कभी किसी को इतना प्यार नहीं किया, किसी की इतनी परवाह नहीं की। लेकिन, मुझे बदले में तुम्हारी वेबफाई और झूठ मिला। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट्स लेकर आती थी, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए सजती थी। लेकिन, तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ा।

आज तक नहीं सुलझी जिया की मौत की गुत्थी

Zia Khan

प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी तुम्हें अपना सब सौंप दिया। लेकिन, इसके बदले तुमने मुझे तकलीफ दी। मुझे पूरी तरह से मार दिया। मेरी रूह को तबाह कर दिया।’ अपने सुसाइड नोट में जिया खान ने तकलीफों, बलात्कार, गालियों और यातनाओं का भी जिक्र किया था। मिली जानकारी के अनुसार जिया खान ने आत्महत्या करने से पहले आखिरी बार अभिनेता सूरज पंचोली से बात की थी। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था। वहीं, 23 दिन तक जेल में रहने के बाद सूरज पंचोली को जमानत मिली। हालांकि सूरज ने खुद को जिया की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार कभी नहीं ठहराया। वहीं, साल 2015 में जिया की मौत का मामला सीबीआई को सौंपा गया। हालांकि आज तक जिया की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है।