Jitendra Kumar: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत पहले,दूसरे सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सीरीज में मौजूद हर एक किरदार की फैंस तारीफ कर रहे हैं। सीरीज में सचिव का किरदार निभाने वाले जितेन्द्र न सिर्फ पंचायत की वजह से बल्कि कोटा फैक्ट्री को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। सचिव के रोल फैंस का दिल जीतने वाले जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) को यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। चलिए इस आर्टिकल में आपको जितेन्द्र कुमार की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।
IIT से सिविल इंजीनियर हैं जितेन्द्र कुमार
View this post on Instagram
जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) राजस्थान के अलवर में खैरथल के रहने वाले हैं। बात करें एक्टर की पढ़ाई की तो उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है। पढाई के साथ उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हुई तो उन्होंने थिएटर भी ज्वाइन कर लिया और नाटक करना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात टीवीएफ के क्रिएटिव डायरेक्टर विश्वपति सरकार से हुई और उनके कहने पर एक्टर टीवीएफ में शामिल हो गए। साल 2012 से जितेन्द्र लगातार कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा शो में काम कर रहे हैं।
इस सीरीज से घर-घर फेमस हुए Jitendra Kumar
View this post on Instagram
जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) ने साल 2012 में TVF ज्वाइन करने के बाद उन्होंने अलग-अलग रोल प्ले किए लेकिन उन्हें सफलता कोटा फैक्ट्री सीरीज में काम करने के बाद मिली। इसके बाद वह जीतू भैया के नाम से फेमस हो गए। साल 2014 में उन्होंने फिल्म इंटरवल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं पंचायत के तीसरे सीजन के बाद जितेन्द्र एक बार फिर से लोगों के दिलों में बस चुके हैं।
इतनी सम्पत्ति के मालिक है Jitendra Kumar
View this post on Instagram
जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह कई सीरीज और विज्ञापनों का हिस्सा रह चुके हैं। जितेन्द्र कुमार एक एपिसोड का 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। मुंबई में उनका अपना खुद का एक आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार जीतू भैया की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की सही थी मारपीट, एक ने तो तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई थी जान