जॉन अब्राहम ने मुकेश अंबानी को टक्कर देने की ठानी, खोल रहे हैं अपना करोड़ों का बिजनेस, बनना चाहते हैं सबसे अमीर  

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का नाम दिग्गज एक्टर की लिस्ट में आता है। जॉन ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham) सक्रिय रूप से मोटरसाइकिल हेलमेट का अपना ब्रांड लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। एक्टर ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि उनका अंतिम लक्ष्य सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। एक्टर ने कहा कि मेरा इरादा बहुत सरल है – “मेरा इरादा सुरक्षा है। मैं सिर्फ एक अच्छा दिखने वाला हेलमेट खरीदने के बजाय एक सुरक्षित हेलमेट पाने के लिए हर संभव प्रमाणन से गुज़रूंगा।”

बाइक लवर हैं John Abraham

John Abraham
John Abraham

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम (John Abraham) एक उत्साही मोटरसाइकिल चालक हैं और उन्हें अपने हेलमेट से बहुत लगाव है। उन्होंने कहा कि मुझे हेलमेट से बहुत लगाव है और जिस तरह से लोग कपड़े खरीदते हैं, उसी तरह मैं भी हेलमेट खरीदता हूं। उन्होने बताया कि मैन्युफेक्चरिंग प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए वे स्पेन और इटली में कुछ शीर्ष मोटरसाइकिल हेलमेट कारखानों का दौरा कर चुके हैं।

कपड़ों की तरह हेलमेट बदलते हैं John Abraham

John Abraham
John Abraham

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने आगे बताया कि हेलमेट सभी के लिए आराम को प्राथमिकता देगा, जिसमें कई शेल आकारों का उपयोग भी शामिल है। इस व्यवसाय में आने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने विस्तार से बताया कि वह ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनका पेशा है। भारत में सुपरबाइक्स के साथ जॉन का नाम हमेशा से जुड़ रहा है, खासतौर पर तब से जब साल 2004 में धूम फिल्म आई थी।

अप्रिलिया इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं John Abraham

John Abraham
John Abraham

भारत के विशाल दोपहिया बाजार और साथ ही हमारे परेशान करने वाले मोटरसाइकिल सुरक्षा आंकड़ों को देखते हुए, यह समझना आसान है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) इस रास्ते पर क्यों जाना चाहते हैं। इसके अलावा यह भी एक कारक है कि वह अपने लाखों प्रशंसकों के बीच एक बेहद प्रभावशाली आवाज होंगे। हालांकि यह सब आशाजनक लगता है, लेकिन जॉन ने पुष्टि की है कि अंतिम उत्पाद आने में अभी भी काफी समय लगेगा। बता दें कि एक्टर को अप्रिलिया इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें: टूट गया ऐश्वर्या राय के सब्र का बांध, बच्चन परिवार पर निकाली भड़ास, बोलीं – ‘आराध्या सिर्फ मेरी बेटी है……’

लियाम लिविंगस्टोन ने 24 करोड़ी गेंदबाज का रातों-रात खत्म किया करियर, 1 ओवर में ही पूरे कर डाले सारे अरमान

"