Junior Ntr Stranded With His Family In Japan Earthquake

Junior NTR: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर में एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) नजर आए थे। वो पिछले हफ्ते से जापान में अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे थे, जहां पर बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अपने जापान वेकेशन को लेकर एक्टर ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी। 2 जनवरी को एक्टर ने एक्स पर एक बयान शेयर किया कि वो घर वापस आ गए हैं और लिखा कि वह जापान में आए भूकंप (Japan Earthquake) से बहुत दुखी हैं। बता दें कि 1 जनवरी 2024 को जापान में 155 बार भूकंप के झटके आए जिस कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। देश में सुनामी लहरों के बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और तमाम लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

भूकंप ने जापान में रातभर मचाई तबाही

परिवार संग जापान में भूकंप में फंसे जूनियर एनटीआर, हुई गंभीर हालत, Rrr फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

जापान मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि जापान में सोमवार से अब तक 155 बार भूकंप (Japan Earthquake) के झटके आए हैं, जिनमें 7.6 तीव्रता का झटका और 6 से अधिक तीव्रता का झटका शामिल है। जेएमए ने कहा कि अधिकांश भूकंपों की तीव्रता 3 से अधिक थी और हालांकि तीव्रता धीरे-धीरे कम हो गई है, फिर भी मंगलवार तड़के छह मजबूत झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नए साल के दिन मध्य जापान में आए एक बड़े भूकंप से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिससे एक मीटर से अधिक ऊंची सुनामी लहरें उठीं, घरों को नुकसान पहुंचा और भीषण आग लग गई, जिसने रात भर तबाही मचाई।

जापान में भूकंप के झटकों के बाद भारत लौटे Junior NTR

परिवार संग जापान में भूकंप में फंसे जूनियर एनटीआर, हुई गंभीर हालत, Rrr फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

साउथ फिल्म एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अक्सर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए देश से बाहर जाते रहते हैं। साल 2024 की शुरुआत से पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी, लक्ष्मी प्रणाति और अपने दो बच्चों, अभय और भार्गव के साथ जापान में क्रिसमस मनाया लेकिन उनका नया साल फीका रहा। क्योंकि वहां नए साल के पहले ही दिन बार-बार भूकंप (Japan Earthquake) के झटके आए जिससे काफी नुकसान हुआ है।

उस समय जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी अपने परिवार के साथ वहां मौजूद थे। 2 जनवरी को जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, जापान से आज घर वापस आया और भूकंप के झटकों से बहुत सदमे में हूं। पिछला पूरा सप्ताह वहां बिताया और मेरा दिल उन सभी प्रभावित लोगों के लिए दुखी है। लोगों के लचीलेपन के लिए आभारी हूं और तेजी से सुधार की उम्मीद है,मजबूत बने रहें, जापान (एसआईसी)।

Junior NTR वर्कफ्रंट

Jr.ntr
Jr.ntr

जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी निर्देशक कोराटाला शिवा की ‘देवरा’ में बिजी हैं, जो दो भागों में रिलीज होगी। 1 जनवरी को ‘देवरा’ के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर उपहार में दिया और वादा किया कि पहली झलक 8 जनवरी को जारी की जाएगी। देवरा का पहला भाग 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: साल 2024 शुरू होते ही रियान पराग की चमकी किस्मत, IPL से पहले इस सीरीज में बनाए गए टीम के कप्तान

ब्रेकिंग न्यूज: मुंबई इंडियंस के बाद इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को दे दी कमान