Justin Bieber : पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) गुरुवार यानी 4 जुलाई की सुबह मुंबई पहुंचे हैं. बता दें कि हॉलीवुड सिंगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर 5 जुलाई, शुक्रवार को होने वाले संगीत समारोह में अपने परफॉर्मेस से कलाकारों को जोड़कर देखेंगे.
प्री-वेडिंग समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां, उद्यमी और कई जाने-माने लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 12 जुलाई, 2024 को होने वाली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एक बड़ा इवेंट है. जिसमें शादी से पहले कई तरह के फंक्शन हुए. जैसा कि अंबानी की सारी शादी में होता है उनके छोटे बेटे की शादी में भी ऐसा ही कुछ धमाका होने वाला है.
अनंत और राधिका की शादी में धमाल मचाने आए जस्टिन

इस शादी से पहले पॉप आइकन जस्टिन बीबर (Justin Bieber) अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में लगेंगे और इसके लिए वो भारत आ चुके हैं. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की कारों का काफिला मुंबई आते दिख रहा है. मीडिया कर्मी भी सिंगर को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश करते नजर आएं लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आया. जस्टिन बीबर 7 साल बाद भारत आए हैं.
लेकिन इस बार वे सिर्फ अंबानी परिवार और अपने भाईयों के लिए झुकेंगे. सभी उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और लोग इस शानदार म्यूजिक नाइट को एंजॉय करने का इंतजार कर रहे हैं. जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के अलावा, बादशाह और करण औजला की भी इस बड़ी रात में प्रदर्शन करने की संभावना है. अनत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दोस्त एक संगीत का नाटक भी पेश करेंगे जिसमें वे कपल की प्रेम कहानी दिखाएंगे.
करीब 7 साल बाद भारत में लौट रहे हैं जस्टिन

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) सबसे मशहूर सिंगर में से एक हैं और उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए फैन्स लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. तो एक निजी शो के लिए कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि यह कितना महंगा होगा. लेकिन अंबानी ने ऐसा कर दिखाया है. जस्टिन की फीस रिपोर्ट के अनुसार 50 करोड़ तक है लेकिन अंबानी के मामले में यह और भी अधिक होने की संभावना है क्योंकि वे खाना, यात्रा, रहना और बाकी खर्चों का भी भुगतान कर रहे हैं. रिपोर्ट कि माने तो जस्टिन (Justin Bieber) इस शो के लिए 83 करोड़ रुपए तक लेने वाले हैं. जामनगर में अनंत और राधिका की पहली प्री-वेडिंग बैश में रहने वाली रिहाना ने कथित तौर पर 74 करोड़ रुपए लिए थे जबकि एकॉन ने लगभग 2 से 4 करोड़ रुपए लिए थे.
जस्टिन ने एक घंटे के लिए 83 करोड़ रुपए चार्ज

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शकीरा ने दूसरी प्री-वेडिंग बैश के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए लिए थे और कैटी पेरी ने क्रूज बैश के लिए 45 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. इसके साथ ही बता दें कि बेयोंसे ईशा अंबानी और आनंद परमल की शादी में शामिल हुई थीं और उस समय उन्होंने कथित तौर पर 33 करोड़ रुपए लिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए 10 मिलियन डॉलर की फीस चुकाई जा रही है. बताते चलें है कि अनंत और राधािका ने इस साल की शुरुआत में जामनगर में एक भव्य प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया था जिसमें रिहाना, दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और अन्य सहित कई बड़े नाम शामिल (Justin Bieber) हुए थे.
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत और राधिका

इसके बाद फ्रेंच क्रूज पर उनकी दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी (Justin Bieber) के दौरान कैटी पेरी, पिटबुल, द बैकस्ट्रीट बॉयज और इटैलियन ओपेरा कलाकार एंड्रिया बोसली जैसे सितारों ने महफिल सजाई थी. हाल ही में, अंबानी परिवार सामूहिक विवाह भी हुआ था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी (Justin Bieber) वायरल हुए थे.