बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे हिट मानी जाती है। दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस काफी प्यार दिखाते है। जहां ज्यादातर कपल्स को एक दूसरे के निक नेम रखते हुए देखा जाता है तो वहीं काजोल (Kajol) इसके काफी अपोजिट नजर आती है। वह अपने पति अजय को अजय देवगन ही कहकर बुलाती हैं। इसके पीछे का रीजन बताते हुए एक बार कपिल शर्मा शो में काजोल ने अजय का खूब मजाक भी उड़ाया था। तो चलिए बताते है आपको काजोल ने किस बात को लेकर अजय का मजाक उड़ाया।
Kajol ने उड़ाया था Ajay Devgn का मजाक
दरअसल हुआ कुछ यूं कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में जब काजोल (Kajol) के साइकिल से गिरने वाले इंसीडेंट पर बात हो रही थी, तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बताया था कि कैसे पहले तो काजोल (Kajol) की याददाश्त खो जाती है लेकिन अजय (Ajay Devgn) से बात करने के बाद वापस आ जाती है। जब इसका मतलब कपिल उनसे पूछते हैं तो काजोल कहती हैं क्योंकि वो अजय देवगन हैं।
उनका नाम काजोल के मुंह से सुनकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को काफी हैरानी हुई। जिसके बाद कपिल कहा चुप बैठते, और उन्होंने काजोल (Kajol) से पूछ ही डाला कि आप उन्हें शोना या बाबू नहीं बुलाती क्या? इसे सुन एक्ट्रेस बीच शो में कुछ ऐसा बोल उठी जिसने सबको हंसा डाला। उन्होंने शो में अजय देवगन का खूब हंसी मजाक उड़ाया। काजोल ने कहा – मैं उन्हें अजय देवगन इसलिए बुलाती हूं क्योंकि वो उनका नाम है और वैसे आपको अजय कहीं से शोना लगते हैं क्या।
वहीं काजोल के साथ-साथ शाहरुख ने भी अजय की खूब खिल्ली उड़ाते हुए कहा- सिंघम… लिहाजा ये मस्ती मजाक तो केवल शो के लिए था। असल जिंदगी में काजोल अजय देवगन से कितना प्यार करती हैं, इस बात से तो सब वाकिफ हैं ही।
अजय-काजोल की लब स्टोरी है खास
बता दें अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की लव स्टोरी में सबसे खास बात यही है कि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था लेकिन दोनों को ही पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। ऐसी लव स्टोरी तो बॉलीवुड में ना कभी देखी और न हीं आगे कभी देखने को मिल पाएंगी। भले ही अजय और काजोल की शादी को कई साल बीत चुके हैं लेकिन काजोल ने अजय को उस वक्त अपना हमसफर चुना था जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे।