Kajol

Kajol : पिछले कई सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) जुहू में अपनी दुर्गा पूजा स्थल बना रही हैं. जिसे नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है. हालाँकि, इस साल काजोल और रानी मुखर्जी ने एक साथ जुहू में एसएंडटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा स्थल पर साथ काम किया था. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. बता दें, नॉर्थ बॉम्बे सर्बोज़िन दुर्गा पूजा के नाम से प्रसिद्ध है. यहां एक्ट्रेस काजोल मां दुर्गा के स्वागत के लिए भव्य उत्सव का आयोजन करती हैं. पिछले साल, उत्सव के दौरान काजोल (Kajol) ने अपने बेटे युग के साथ दुर्गा देवी का आशीर्वाद लिया था.

दुर्गा पूजा के बीच रानी से झगड़ती दिखीं काजोल

Kajol

वहीं इस बार दोनों बहिनें काजोल (Kajol) और रानी खूबसूरत लग रही हैं और दोनों की साड़ी पहने कई वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं एक वीडियो ऐसा है, जिसमें काजोल बुरी तरह से रानी पर भड़की हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो रानी पर हाथ तक उठा दिया. वहीं अब लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल (Kajol) रानी से कुछ कह रही हैं. लेकिन शायद रानी का ध्यान उनकी बात पर नहीं था बल्कि कहीं और था. तभी काजोल ने रानी के शोल्डर पर एक जोर से हाथ मारा. इसके बाद वो अपनी बात फिर से रानी से कहती हैं. फिर रानी काजोल के माथे की बिंदी ठीक करती है.

रानी ने नहीं सुना तो उन्हें पीठ पर मारती दिखीं Kajol

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lehren (@lehrentv)

काजोल (Kajol) और रानी की मस्ती एक तरफ के प्रेमी को काफी पसंद आ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ काजोल का रानी के लिए ये तरीका किसी को पसंद नहीं आया. कुछ लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘पैसा बोलता है और कुछ नहीं.’ एक ने लिखा, ‘ये दिन पर दिन गुस्सेल होती जा रही हैं.’ दूर्गा पूजा पांडाल से लेकर काजोल के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें उनके एक्सप्रेशन देख लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. कभी काजोल (Kajol) भीड़ हटाती हैं तो कभी जया बच्चन को गले लगाती नजर आ रही हैं. लोग कह रहे हैं कि ये तो कभी खुशी कभी गम का सीन है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ काजोल का वीडियो

Kajol

वहीं, काजोल (Kajol) दुर्गा की आवाज पर सीटियां बजने की आवाज सुनकर गुस्सा आ जाता है और पूछती दिखाई देती है कि सिटी कौन बजा रही है?  वहीं एक और वीडियो में काजोल भीड़ को हटाते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के लुक कि बात करें तो खुले बालों में, गले में लंबी माला पहनी हुई हैं. उनका ये लुक सभी को खूब पसंद आया और कुछ मिनट में वायरल हो गया. वहीं रानी मुखर्जी ने इस फंक्शन में ब्लू कलर की लहरिया का इस्तेमाल किया. गले में सुनहरे हार, कान में झुम पहन करके और बालों को हॉफ ओपन कैमरे के सामने शानदार पोज दिए हैं.

दोनों ही एक्ट्रेस अपने लुक में दिखी शानदार

Kajol

इस दौरान रानी मुखर्जी वहां कई लोगों से बात करने पहुंचीं. एक्ट्रेस का ये लुक प्रेमी को इतना पसंद आया कि वो उनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. जहां रानी और काजोल ने सिंपल स्टाइल्स का आकर्षण रखा तो वहीं काजोल (Kajol) की बहिन तनीषा का लुक भी बेहद खूबसूरत था. बता दें इस दुर्गा पूजा पंडाल में कईं एक्ट्रेस नजर आईं हैं. जिसमें जया बच्चन, सुमोना चक्रवर्ती दिखाई दी हैं. सभी ने अपनी ओर से आरती कि और माता का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें : भारत को लगा करारा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित शर्मा! इस वजह से नहीं खेल पाएंगे मैच