Kamal Hasan: साउथ सुपरस्टार कमल हासन ( Kamal Hasan ) को कौन नहीं जनता है। कमल हासन ( Kamal Hasan ) अपनी शानदार, दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करते है। बता दें, कमल हासन ( Kamal Hasan ) इस साल नवंबर में 69 साल के हो जाएंगे। और इस उम्र में भी वह एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने इस उम्र में कॉलेज में दाखिला लिया है। यह कदम उनकी उम्र के बावजूद नए ज्ञान और कौशल की ओर उनकी निरंतर चाह को दर्शाता है।
फ़िल्में और राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा अब सुपरस्टार यूएसए जाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। कमल हासन के इस फैसले से यह बात तो साफ हो गई है कि जितना ज्ञान लिया जाए उतना कम है और पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है।
अमेरिका में जॉइन करेंगे क्रैश कोर्स
जानकारी के मुताबिक वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच क्लासेस लेने के लिए अमेरिका निकल गए हैं। यह एक क्रैश कोर्स है जो 90 दोनों का है, लेकिन एक्टर 45 दिनों तक ही इस क्लास में शामिल होंगे और फिर वह अपने फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत वापस आ जाएंगे। कहा जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्मों में एआई तकनीक शामिल होंगी, इस वजह से एक्टर ने इस कोर्स में दाखिला लिया है। वहीं इससे पहले कमल हासन ( Kamal Hasan ) ने पिछले साल अबू धाबी में डेक्कन हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा था। “नई तकनीकों के बारे में सीखना मज़ेदार है। मैं अपनी फिल्मों में नई तकनीकों का प्रयोग करता रहता हूं।”
एटली की फिल्म में आएंगे नजर
कमल हासन ( Kamal Hasan ) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही एटली की फिल्म में नजर आने वाले हैं। कमल हासन ( Kamal Hasan ) को आखिरी बार हिंदी 2 में देखा गया था। वह वर्तमान में मोबस्टर लाइफ में नजर आ रहे हैं, जो मणिरत्नम द्वारा निर्मित है। कमल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जो 2025 में रिलीज हो सकती है।इसके अलावा एक्टर मणिरत्नम की ठग लाइफ, इंडियन 3 में भी नजर आएंगे। साथ ही मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो एक्टर कल्की 2 में भी शामिल हैं।
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को प्रसाद बनाना चाहिए या नहीं? जानिए क्या कहते है प्रेमानंद महाराज