'मेरा लड़की होना उन्हें….' कंगना रनौत को नहीं मिला माता - पिता का प्यार, बताया अनचाही संतान होने का दुःख

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अपने बड़बोले अंदाज के लिए भी जाना जाता है। हालांकि अब एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी सकिय हैं। वह अक्सर अपने जीवन और संघर्षों के बारे में बात करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता की अनचाही संतान थी और बड़े होने के दौरान एक बच्चे के रूप में उन्होंने जो महसूस किया इस पर खुलकर बात की। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने।

Kangana Ranaut ने पैरेंट्स को लेकर कही ये बात

Kangana Ranaut Family
Kangana Ranaut Family

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बहन रंगोली के जन्म से पहले उनके माता-पिता की पहली संतान एक बेटा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘रंगोली से पहले मेरे पैरेंट्स का एक बच्चा था, जो उसके जन्म के 10 दिनों के भीतर मर गया था। उसे हीरो कहा जाता था। मेरे माता-पिता उसके जाने के गम से उभर नहीं पाए, लेकिन फिर रंगोली हुई और उसका ख्याल रखा गया, एक बड़ा जश्न भी मनाया गया।’ एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पैरेंट्स को इस बात को स्वीकार करने में कठिनाई हुई थी कि वह एक लड़की थीं।

Kangana Ranaut थी अनचाही संतान

Kangana Ranaut Family
Kangana Ranaut Family

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया – जब मैं पैदा हुई, तो मेरे माता-पिता, खासकर मेरी मां, इस बात को स्वीकार नहीं कर पाई थीं कि उनके पास एक और बच्ची है। मैं इन कहानियों को जानती हूं क्योंकि हर बार जब कोई मेहमान आता था, या कोई बात होती थी, तो वे मेरे सामने ये कहानी दोहराते थे कि मैं कैसे उनकी अनचाही संतान थी। एक्ट्रेस ने कहा था – ऐसे माहौल में किसी का भी रहना बहुत मुश्किल हो जाता है, जहां आपको लगातार याद दिलाया जाता है, लगातार बताया जाता है कि आपको यहां नहीं होना चाहिए था। आप यहां होने के लिए नहीं बने हैं।

Kangana Ranaut ने मिसेज फिल्म की आलोचना की

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

वहीं हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मिसेज फिल्म की आलोचना की थी और इसे गलत मैसेज देनेवाली फिल्म बताया था। उन्होंने कहा, बड़े होते हुए मैंने कभी ऐसी महिला नहीं देखी जो अपने घर पर हुक्म न चलाती हो, सभी को आदेश देती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है, अपने पति से हर पैसे के बारे में पूछती हो और वह उनका पालन करता हो। केवल संघर्ष ही उनके लड़कों के साथ बाहर जाना और दोस्तों के साथ अक्सर शराब पीना था। जब भी पापा हमारे साथ बाहर खाना चाहते थे, तो वह हम सभी को डांटती थीं क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी। वह चीजों को कंट्रोल करती थीं।

ये भी पढ़ें: इन सेलेब्स के पास हैं हार्दिक पांड्या से ज्यादा महंगी घड़ियां, एक स्टार की घड़ी की कीमत है 41 करोड़