जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा - &Quot;चुड़ैल' और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया......
जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा - "चुड़ैल' और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया......

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, जो की कभी कम नहीं हो सकती हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कंगना (Kangana Ranaut) को अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहना पड़ा है।

एक ऐसे ही किस्से का जिक्र उन्होंने अपनी हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में किया है, जब उन्हें ‘चुड़ैल’ कहा गया था।

Kangana Ranaut ने शेयर किया अपना दर्द

जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा - &Quot;चुड़ैल' और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया......
जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा – “चुड़ैल’ और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया……

दरअसल हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी स्टोरी में यह खुलासा किया है कि, एक प्रमुख प्रकाशन के संपादक ने उनके बारे में एक आर्टिकल में दावा किया था कि, उन्हें काला जादू करना आता है। साथ ही उन्होंने सद्गुरु का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, कैसे 200 साल पहले महिलाओं को जिंदा जला दिया जाता था, क्योंकि उन्हें चुड़ैलों के रूप में देखा जाता था। वहीं कंगना ने अपनी स्टोरी में इस बारे में लिखा हैं कि,

 “यदि आपके पास सुपर पावर है तो आपको एक चुड़ैल कहा जाएगा । मुझे एक चुड़ैल कहा जाता था लेकिन मैंने खुद को उन्हें जलाने नहीं दिया। इसके बजाय मैंने उन्हें, वह ही वह मैं एक असली चुड़ैल वोहाहा आबरा का डबरा होना चाहिए।”

कंगना ने काला जादू का बताया सच

जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा - &Quot;चुड़ैल' और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया......
जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा – “चुड़ैल’ और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया……

कंगना (Kangana Ranaut) ने वहीं अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है,” साल 2016 में एक नामी प्रिंट एडिटर ने एक लेख लिखा था, उन्होंने दावा किया था कि उनके एक इन्वेस्टीगेटिव रिपोर्टर के पास इस बात के सबूत हैं कि मैं काला जादू करती हूं। कंगना ने आगे बताया,

“इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह तक कहा था कि मैं दिवाली पर सबके घर भेजे जाने वाले लड्डुओं में अपना पीरियड ब्लड  मिलाकर भेजती थी। हा हा वो दिन भी मजेदार थे। कोई भी फिल्मी पृष्ठभूमि, शिक्षा, मार्गदर्शन, एजेंसी, समूहों या दोस्तों / प्रेमी के साथ न होने के बावजूद मैं  आगे थी। इसलिए वे सभी लास्ट में एक उत्तर पर आए कि मैं ब्लैक मैजिक करती हूं।”

एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने लगाए गंभीर आरोप

जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा - &Quot;चुड़ैल' और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया......
जब कगंना के एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए कंगना पर आरोप, कहा – “चुड़ैल’ और मुझे पीरियड ब्लड पिलाया……

जानकारी के अनुसार इससे पहले कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़’ के कोस्टार और एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी ब्रेकअप के बाद यह दावा किया था कि कंगना ने उन्हें अपना पीरियड ब्लड पिलाया था। इन आरोपों के बाद कंगना ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि,

“जब लोग मुझे चुड़ैल नाम से पुकारते हैं और मेरे पीरियड्स के बारे में बात करते हैं तो मैं परेशान नहीं होती हूं। लेकिन इसे गंदा मत कहो….क्योंकि पीरियड ब्लड में कुछ भी गंदा नहीं होता है।”

 

यह भी पढ़िये :

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने घर मिली Kangana Ranaut, क्या राजनीति में रखेंगी कदम?|

Kangana Ranaut ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर साधा निशाना, कहा – ‘फिल्म को क्यों हिट साबित किया गया….|