Kangana Ranaut Gave A Controversial Statement, Counted 3 Problems Of The Country

Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. आए दिन अपने बयानों से वह चर्चा का विषय बनती हैं और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं।.एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं. कंगना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मीडिया पत्रकार के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत उस इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहती नजर आ रही हैं कि लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं और वह यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं.

Kangana Ranaut ने दिया राष्ट्रपति को लेकर विवादित बयान

Kangana Ranaur

कंगना (Kangana Ranaut) एक साक्षात्कार के दौरान देश पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के बारे में बात करती नजर आई हैं. जिसमे वह उनको भारत का पहला दलित राष्ट्रपति कहती हैं. जबकि वास्तव में के.आर. नारायणन को यह उपाधि दी गई थी. वहीं, इसी दौरान शो के एंकर ने फिर उन्हें सही करते हुए कहा कि राम नाथ कोविन्द नहीं बल्कि पहले दलित राष्ट्रपति केआर नारायणन थे. हालांकि इसी दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी गलती स्वीकारी थी और माफ़ी भी मांगी थी. लेकिन लोगों को उनकी यह बात रास नहीं आई और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को बताया दलित

हालाँकि कंगना (Kangana Ranaut) को लेकर विवाद यही खत्म नहीं हुआ और वहीं, यूजर्स ने उनकी दूसरी गलती पर विवाद खड़ा कर दिया था. कंगना ने उच्चारण में रामनाथ कोविन्द का नाम गलत ले लिया. उन्होंने इस दौरान कोविन्द कि जगह कोविड का उच्चारण किया जिसे लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है. यह घटना किसानों के विरोध पर कट्टरपंथियों के विरोध को लेकर पिछले विवाद के बाद सामने आई है.

गलत उच्चारण करने पर विवाद के घेरे में कंगना

Kangana Ranaut

कंगना (Kangana Ranaut) के लिए ये पहली बार नहीं हैं. इससे पहले भी वह कईं बार विवादित बयान दे चुकी हैं. इंटरव्यू का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना (Kangana Ranaut) को लोगों द्वारा निशाने पर लिया जा रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट करते कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे कम आईक्यू वाली भारतीय अभिनेत्री हैं, उन्होंने साबित कर दिया है.’ वहीं एक ने कमेंट किया कि, ‘नामांकित लोगों के लिए धन्यवाद देना चाहिए, अन्यथा हमें ऐसे छुपे होने वाले रत्नों के बारे में पता ही नहीं  लग पाता.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट.’

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही कंगना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

बता दें, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जब पद्म श्री पुरस्कार मिला था तब उन्हें यह सम्मान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा ही दिया गया था. तब पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई भी दी थी. यही नहीं कंगना (Kangana Ranaut) फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फिल्म में उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. लेकिन फिल्म ने अब विवाद का रुख अपना लिया है. वहीं इस फिल्म के रिलीज पर भी संकट मंडरा रहा है. फिल्म बता दें 6 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं. लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड से पास नहीं किया गया हैं.

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की इन हमशक्ल्स को देख अभिषेक बच्चन के भी उड़ जाएंगे होश, पत्नी को पहचानने के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत

"