Kangana Ranaut: हाल ही में सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य सभा सांसद दिल्ली के संविधान क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को धक्का देती हुई नजर आ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह शख्स जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी उन्होंने उसे झिड़कते हुए पीछे कर दिया।
यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं। अब इस मामले में भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भड़क उठी है।
जया बच्चन की हरकत पर भड़की Kangana Ranaut

दअरसल सोशल मीडिया पर इन दिनों सपा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन एक शख्स को धक्का देती नजर आ रही है। जया बच्चन की इस हरकत पर अब भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भड़क उठी हैं। अब उन्होंने इस मामले पर तीखा हमला करते हुए सपा सांसद को आड़े हाथों लिया है।
Actor, politician Jaya Bachchan pushes a man who attempted to take a selfie. It’s ordinary people like this man who make celebrities who they are…..only to be pushed back later when they become famous? pic.twitter.com/8bvsWHJv0a
— Yeshi Seli (@YeshiSeli) August 13, 2025
यह भी पढ़ें: क्या सच में एक किलर व्हेल ने ट्रेनर Jessica Radcliffe को मार डाला? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
Kangana Ranaut ने कही ये बात
इस मामले पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “सबसे ज्यादा बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग इनके नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं।”
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने जया बच्चन की समाजवादी पार्टी की लाल टोपी का भी मजाक उड़ाया और लिखा कि “ये समाजवादी पार्टी की टोपी उनके सिर पर मुर्गे की कलगी जैसी लग रही है। वो खुद भी मुर्गे जैसी लग रही हैं।”
पहले भी विवादों में रह चुकी है जया बच्चन
राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन पहले भी पब्लिक प्लेस में मीडिया और फैंस के साथ अपने रूखे व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं, और इस बार उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के अपनी नाराजगी जाहिर की।
ऐसे में कई लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे है तो वही कई लोग इसे व्यक्तिगत हमला मानकर आलोचना भी कर रहे
यह भी पढ़ें: स्कूल से मास्टर डिग्री तक…Priyanka या Rahul Gandhi कौन हैं दोनों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा?