Kangana Ranaut: बॉलीवुड (Bollywood) की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) विजय दशमी के दिन मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) को दिल्ली के लाल किले मैदान में आयोजित रामलीला में रावण के पुतले का दहन करने पहुंची थीं। लेकिन एक्ट्रेस के पहुंचने से पहले ही पुतला जमीन पर गिर गया। हालांकि बाद में पुतले को खड़ा करके फिर से उसका दहन किया गया।
रावण दहन के पहले की जाने वाली रस्म दशहरे की सबसे महत्वपूर्ण रस्मों में से एक मानी जाती है। दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष के मुताबिक, यह पहली बार था जब किसी महिला ने आयोजन के 50 साल के इतिहास में रावण के पुतले को आग लगाई है। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (V.K Saxena) भी शामिल हुए थे।
Kangana Ranaut के पहुंचने से पहले हुआ ये कारनामा
दिल्ली के लाल किला मैदान से रावण दहन के मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को यहां रावण दहन के लिए पहुंचना था लेकिन उनके वहां आने से पहले ही रावण का पुतला गिर पड़ा। रामलीला मैदान से जो झलकियां सामने आई हैं उनमें रावण जमीन पर औंधे मुंह पड़ा दिख रहा है। हालांकि, बाद में पुतले को फिर से खड़ा किया गया और फिर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ।
Kangana Ranaut ने लगाए जय श्री राम के नारे
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीर चलाकर रावण के पुतले पर आग लगाई और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है।’
कंगना ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि सोमवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन करने आने वाली हैं। वीडियो में कंगना ने कहा था, ‘नमस्ते दोस्तों, 24 अक्टूबर को मैं लाल किला में हो रहे रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं। मैं रावण का दहन भी करूंगी। बुराई पर अच्छाई की जीत स्थारित करने तो इस रामलीला में हिस्सा लें। तो मिलते हैं 24 अक्टूबर को।’
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की रामलीला कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘तेजस’ का भी प्रचार किया, जो 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, कंगना ने कहा कि यह फिल्म भारतीय सैनिकों के कठिन जीवन पर आधारित है। ‘यह फिल्म दिखाएगी कि कैसे हमारे भारतीय सैनिक हमारी रक्षा करते हैं और अपनी जान देने में जरा भी नहीं हिचकते।’
ये भी पढ़ें: महज 20 साल के केकेआऱ के स्पिनर ने मुश्ताक ट्रॉफी में दिखाया अपना जलवा, सिर्फ 5 रन देखर झटके 4 विकेट
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और लाइफ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य