Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बोलती रहती हैं। कंगना रनौत के फैंस लंबे समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने शादी के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वह कब शादी करना चाहती हैं।
शादी करने का विचार का रही Kangana Ranaut
बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या वह शादी करना चाहती हैं या नहीं? इस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था, ‘हां, मैं शादी करना चाहती हूं।’ इस पर उनसे पूछा गया कि क्या वह सांसद रहने के दौरान शादी करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये सिर्फ एक उम्मीद है। क्योंकि इसके बाद शादी करने का कोई फायदा नहीं होगा।’
जब कंगना रनौत से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि पहले उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो जाए। उसके बाद वह इस बारे में सोचेंगी।
कंगना ने जताई शादी करने की इच्छा
कहा जा रहा है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) शादी बेमतलब की बातों की वजह से नहीं हो पा रही है। क्योंकि लोग उनके बारे में ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि वह हमेशा लोगों से लड़ती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि,
‘मैं खुद शादी करना चाहती हूं लेकिन लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं कि मैं लड़ती हूं। ऐसा कुछ नहीं है दोस्त जो भी मुझे बिना वजह परेशान करेगा। मैं भी उसे नहीं छोडूंगी, चाहे वह कोई भी हो। अगर मुझे कोई लड़का मिल गया तो मैं कल ही शादी कर लूंगी।’
कंगना रनौत ने बताई शादी की प्लानिंग
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शादी को लेकर भी अपने विचार शेयर किए और जवाब दिया, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल जिंदगी में मैं किसको पीटूंगी? किसी ने मेरे बारे में अफवाह फैला दी है कि मैं लड़कों को पीटती हूं। मेरे माता-पिता भी चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं और मैं भी शादी करके प्यारे-प्यारे बच्चे चाहती हूं। हां शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि किसी के साथ रहना और उसके साथ हमेशा खुश रहना बहुत अच्छी बात है।’
कंगना – लोगों ने मुझे बदनाम कर दिया
भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी शादी को लेकर कहा, “लोगों ने मुझे इतना बदनाम कर दिया है कि मेरी शादी नहीं होने देते। मेरे पास इतने कोर्ट केस हैं कि जब भी किसी से शादी की बात शुरू होती है। तो पुलिस मेरे घर आ जाती है। समन आ जाते हैं।” बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं और अब मंडी लोकसभा से सांसद हैं।
यह भी पढ़ें : गिल-अय्यर नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया ODI कप्तान, सामने आया नाम