Kangana Ranaut : फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनका करियर पहले बतौर मॉडल शुरू हुआ है। लगभग सभी एक्ट्रेस ने पहले मॉडलिंग के जरिए ही फिल्मों में कदम रखा है। सभी मॉडल रैंप पर शानदार जलवे बिखेरती है।
लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस है जो रैंप पर बेहद खूबसूरत लगती है और हर किसी की आँखें उन्हें ही देखती रहती है। जी हाँ, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हैं।
मॉडलिंग क्वीन हैं एक्ट्रेस Kangana Ranaut
बॉलीवुड की ‘दबंग’ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों से किसी का भी मुंह बंद कर देती हैं। हिमाचल प्रदेश में जन्मी कंगना रनौत ने दुनियाभर में नाम कमाया हैं। कंगना के परिवार ने उनके लिए बड़े सपने देखे थे लेकिन उन्हें कम उम्र से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी हो गई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई बार साबित किया कि लोग उन्हें फैशन क्वीन क्यों कहते हैं। अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना महज 12वीं पास हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें पढ़ाई से ज्यादा मॉडलिंग में दिलचस्पी थी।
मॉडल बनने के लिए पढ़ाई और घर छोड़ा
मॉडलिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। इस वजह से उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई। वह दिल्ली चली गईं और मॉडलिंग की ट्रेनिंग और थिएटर में काम करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि कंगना को बचपन से ही तैयार होना और हमेशा तैयार रहना पसंद था। उन्होंने (Kangana Ranaut) एक इंटरव्यू में कहा था कि बचपन में उनके पड़ोसी उनके कपड़ों और स्टाइल को लेकर काफी चिढ़ते थे।
16 साल की उम्र में किया मॉडलिंग एजेंसी में काम
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) महज 16 साल की थीं जब उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी ने काम पर रखा था. जिसके बाद कंगना को एक के बाद एक मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। मॉडलिंग की दुनिया में कंगना काफी मशहूर हुईं और इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग की तरफ कदम रखा।
फिल्म फैशन में भी उन्होंने एक मॉडल की भूमिका भी निभाई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। कंगना असल जिंदगी में भी रैंप पर अपना जादू दिखाती हैं। आज भी जब वह स्टेज पर वॉक करती हैं तो लोगों की नजरें कहीं और नहीं जातीं।
मशहूर फैशन ब्रांड के लिए कर चुकी रैंप वॉक
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रैंप पर कई बड़े डिजाइनर्स के कलेक्शन को पेश किया है। मनीष मल्होत्रा से लेकर जेजे वल्लाया तक के लिए उन्होंने रैंप वॉक किया है। कंगना रैंप पर हर तरह के लुक को बेहद स्टाइलिश तरीके से अपनाती हैं। लहंगा, गाउन या वेस्टर्न आउटफिट में वह कहर ढहाती नजर आती है।
कंगना हर आउटफिट को बेहतरीन तरीके से पेश करती हैं। जब कंगना ने मॉडलिंग शुरू की तो उनके परिवार वाले उनके इस फैसले से खुश नहीं थे पहले तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन फिर 2 महीने बाद उन्हें ‘गैंगस्टर’ में लीड रोल ऑफर किया गया।
बॉलीवुड की असल क्वीन हैं कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी और अपने 13 साल के करियर में उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। यहां तक कि नेशनल अवॉर्ड भी जीता। फैशन की दुनिया में कंगना का नाम काफी मशहूर है। कंगना (Kangana Ranaut) रील और रियल लाइफ दोनों में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए IPL 2025 से चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू!