Kangana Ranaut

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ पंजाब में हुई घटना को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शर्मनाक बताया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री पर हुआ अटैक हर भारतीय पर अटैक है.बता दें कि 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के आगे भीड़ आ गई थी. जिसके कारण उन्हें वहां लगभग 20 मिनट तक रुकना पड़ा था.

पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Kangana Ranaut
इस मामले पर प्रतीक्रिया देते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बात इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि- आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतंत्र से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं. उन पर अटैक हर भारतीय पर अटैक है. पंजाब की यह धरती अब आंतकी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है. इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये सब नहीं रोका गया तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. साथ ही हैशटैग दिया है #BharatStandsWithModiJi

अपने बयानों को लेकर रहती हैं चर्चा में

Kangana Ranaut

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर राजनीतिक गतिविधियों पर भी अपने विचार शेयर करती रहती है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. बता दें कि इससे पहले कंगना ने किसान आंदोलन में महिलाओं के शामिल होने पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि कुछ रुपये के लिए पर आंदोलन करने पहुंच जाती हैं. इस विवादित बयान को लेकर उनका काफी विरोध हुआ था.

अनुपम खेर ने भी किया था ट्वीट

पीएम के साथ हुई इस घटना पर अनुपम खेर ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा था कि-“आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए शर्मनाक था. यह घटना प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफ़रत और उनकी कायरता को दर्शाती है. पर याद रखिये – जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!”

कंगना रनौत का पोस्ट

Kangana Ranaut