Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने फिटनेस एक्सपर्ट नूपुर शिकरे के साथ शादी रचाई है। जिसके लिए आमिर खान (Amir Khan) ने नीति मुकेश अंबानी कल्चरल सेंट्रल पर वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी थी इस पार्टी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Kangana Ranaut ने लगाए के श्री राम के नारें

आमिर खान (Amir Khan) और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिकरे की वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचे। इस दौरान मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान जब कंगना रनौत पैपराजी को पोज दे रही थी, उस समय उनसे किसी पैपराजी ने ‘जय श्री राम’ कहा और इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने भी ‘जय श्री राम’कहा। कंगना रनौत ने पैपराजी को तमाम पोज दिए।
इस इस बीच एक पैपराजी ने कंगना से प्रश्न किया कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं। इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हां में जवाब दिया। अमीर खान की बेटी के शादी के रिसेप्शन में कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,,
https://www.instagram.com/reel/C2EKRBuSFmn/?igsh=ZHo2emNranRleW81
2024 में इस फिल्म मे दिखाई देंगी कंगना रनौत

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। क्वीन,तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, नो प्रॉब्लम, वंस अपॉन टाइम्स इन मुंबई और शूटआउट एट वडाला जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत साल 2024 में फिल्म ‘इमरजेंसी में दिखाई देंगी। इस फिल्म में यह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2023 में ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से यह रिलीज नहीं हो सकी। अब इस साल 2024 में बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी है उनके साथ-साथ इस फिल्म में अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी दिखाई देंगे।
यह भी पढें: भुवनेश्वर कुमार ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड, 8 विकेट लेकर मचाया गेंदबाजी में तुफान