Kangana-Ranaut-Received-Death-Threats-Made-A-Video-And-Said-Will-Decapitate-Her-The-Actress-Sought-Help-From-The-Police

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि इस मूवी की रिलीज से पहले ही काफी विवाद हो रहा है। इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिर तक काटने की बात की जा रही है।

Kangana Ranaut को मिली जान से मारने की धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) 

हाल ही में सोशल मीडिया में पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ये पिक्चर रिलीज करती हैं तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है। लाफा तो आपने खा लिया। मैं बहुत गौरवान्वित भारतीय हूं। अगर मैं आपको अपने देश और अपने महाराष्ट्र में कहीं भी देखूं, तो मैं यह बात सिर्फ एक सिख और गौरान्वित मराठी के रूप में नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी चप्पलों से आपका स्वागत करेंगे।’

Kangana Ranaut को धमकी देने वाला वीडियो वायरल

इस वीडियो के अंत में एक दूसरा शख्स कहता है, ‘बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खड़ा लेकर जंग लड़े। इतिहास को बदला नहीं जा सकता है। अगर ये फिल्म में दिख जाता है कि वो आतंकवादी हैं तो याद रखिए कि जिस, व्यक्ति को आप दिखा रहे हो, उसके साथ क्या हुआ, सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को मत भूलिए। हमें पता है कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है। हम उस संत के लिए अपना सिर कटवा देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।’

दिलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन, तो जय शाह बनाएंगे भारत का कप्तान

Kangana Ranaut ने मांगी पुलिस से मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany) 

बता दें कि सतवंत सिंंह और बेअंत सिंह इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा का कत्ल किया था। कंगना ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर पुलिस से मदद मांगी है। एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र पुलिस और हिमालय प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि “कृपया इस मामले को देखें।” कई सिख संगठन ने फिल्म पर पाबंदी की मांग की है। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दावा है कि इस फिल्म में सिख बिरादरी को गलत तरीके से दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने बेचा अपने सपनों का आशियाना, तो भाई लव ने जले पर छिड़का नमक, ताना मारते हुए बोले – ‘ऐसा ही होना था…’ 

"