Kangana Ranaut: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन कर दिया है। विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश ने 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में शानदार खेल खेलते हुए देश का सिर ऊंचा कर दिया है। उनकी जीत पर कई बड़े-बड़े सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें बधाई दी और साथ ही तंज भी कसा है।
Kangana Ranaut ने दी जीत की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जीत पर अपना रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दुआ कर रही हूं कि भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल मिल जाए। एक समय पर विनेश ने आंदोलन में हिस्सा लिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इसके बाद भी विनेश को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया। उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और पूरी सहूलियत दी गई। यही लोकतंत्र और अच्छे लीडर की पहचान होती है।’
Kangana Ranaut ने विनेश पर कसा तंज
किसी ने सच कहा है जो लड़ा है सच के लिए वो निखर के आया है स्वर्ण के जैसे ! #विनेश_फोगाट ने इतिहास बना दिया !
ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान !#GOLD #Cheer4India #Wrestling #hockey #Paris2024 #neerajchopra… pic.twitter.com/DM2oek8UuH
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) August 6, 2024
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कहीं न कहीं रेसलर विनेश फोगाट पर तंज कसा है। आपको बता दें कि पिछली साल कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह पर यौन दुर्व्यवहार करने के लिए आरोप लगाया गया था। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि विनेश फोगाट ने लगाया था। इसके बाद पहलवान समाज ने उनके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद विनेश ने लंबे समय तक रेसलिंग से दूरी बना ली थी।
Kangana Ranaut के बाद राहुल गांधी ने दी बधाई
एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का… pic.twitter.com/MzfIrYfRog
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2024
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उनके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए। उन सभी का जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश, पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: सिगरेट के धुंए का छल्ला उड़ाते हुए नजर आए गोविंदा के बेटे यशवर्धन, यूजर्स बोले – अपने पिता की तरह…..