बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut)अपनी आगामी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची। उनके साथ फिल्म के और भी कलाकार सेट पर पहुँचे। शो में फिल्म के कलाकार अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारीब हाशमी भी शो का हिस्सा बने।
सभी कलाकरों ने की मस्ती
अभिनेत्री कंगना ( kangana ) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों भी शेयर किया हैं। इस वीडियों में सभी कलाकार मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सभी ने कपिल शर्मा के सेट पर खूब हंसी मजाक किया हैं। साथ ही सभी कलाकार अपने फैंस से भी मिले और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
कंगना ने पकड़ा कपिल शर्मा को
कंगना (kangana) इस वीडियों में हंसी मजाक में कपिल को कहती हैं, कपिल आज मैं तेरे जिस्म से तेरी रूह को लेने आई हूँ और मैं तुझे आज नहीं छोड़ूगी। जिस्म से रूह अलग करना मेरा काम हैं। इस वीडियों में कपिल भी कंगना का पूरा साथ देते हैं।
अर्जुन रामपाल भी है इस वीडियों में
आगे इस वीडियों में कंगना (kangna)कपिल की शर्ट पकड़ कर उन्हें जोर से खींचने लगती हैं। कपिल जोर जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं मैं भी रूह से जुड़ने का काम करता हूँ। अर्जुन रामपाल भी इस मजाक का पार्ट बन जाते हैं। अर्जुन कपिल को पकड़ कर अपनी तरफ खिंचते हैं और फिर तीनों एक्टर्स हंसने लगते हैं।
धाकड़ फिल्म 20 मई को होगी रिलीज
कंगना (kangna)भी यह विडियों शेयर किया हैं । साथ ही अर्जुन रामपाल ने यह वीडियों शेयर करते हुए लिखा हैं। मुझे कपिल शर्मा से बहुत प्यार हैं। घर से कैसे भी मूड में चले जाओ, पर घर में एक दम अच्छे मूड से आओगे। धाकड़ मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इश फिल्म में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं।