Kannada Actress Cuts Boyfriend Into 300 Pieces, Then Has Sex With Her Fiancé Using Blood
Kannada actress cuts boyfriend into 300 pieces, then has sex with her fiancé using blood

Actress: पहले के समय में लोग पति को देवता और पत्नी को देवी मानते थे, लेकिन अब ऐसा कहाँ ? इस कलियुग में न तो पत्नी पति को देवता मानती है और न ही पति पत्नी को देवी मानता है. कई महीने पहले आपने ऐसी कहानियां सुनी होंगी जहां एक जोड़े ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

तो चलिए आगे जानते हैं कौन है ये अभिनेत्री (Actress) जिसने अपने ही मंगेतर को 300 टुकड़ों में काटा और फिर बॉयफ्रेंड के साथ हैवानियत भरी रिलेशनशिप बनाई?

बचपन से Actress बनने का सपना

Kannada Actress Maria Susairaj
Kannada Actress Maria Susairaj

बता दें की साल 2008 में हुई एक ऐसी हत्या के बारे में बताते हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. मारिया एक कन्नड़ अभिनेत्री (Actress) थीं जो हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थीं. मैसूर के एक ईसाई परिवार में जन्मी मारिया बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था.

निर्माताओं के दफ्तरों के चक्कर लगाने और कुछ छोटी भूमिकाएं करने के बाद मारिया को 2002 में कन्नड़ सिनेमा में बड़ा ब्रेक मिला, लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई और कुछ समय ऐसे ही गुजारने के बाद वह मुंबई आ गईं.

Also Read…करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

अचानक से गायब हुए डायरेक्टर

Balaji Production Director Neeraj Grover
Balaji Production Director Neeraj Grover

मुंबई में उनकी मुलाकात बालाजी प्रोडक्शन हाउस में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले नीरज ग्रोवर से हुई और कुछ ही समय में दोनों अच्छे दोस्त बन गए. फिर एक दिन 26 वर्षीय नीरज ग्रोवर अचानक गायब हो गए. वह अपने दोस्त मारिया को घर शिफ्ट करने में मदद कर रहा था लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.

जब घंटों और दिनों की तलाश के बावजूद वह नहीं मिला, तो पुलिस ने मोबाइल टावर के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया और अभिनेत्री (Actress) मारिया को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बताया कि नीरज की हत्या कर दी गई है और उसके शरीर को 300 टुकड़ों में काट दिया गया है.

लिव-इन में रहना पड़ा भारी

बता दें कि अभिनेत्री (Actress) मारिया का ब्वॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू नेवी में लेफ्टिनेंट था. नीरज को इस बात की जानकारी नहीं थी. जेरोम मारिया को लेकर काफी पोजेसिव था. एक दिन जब उसने मारिया को फ़ोन किया तो पता चला कि मारिया ने मुंबई में एक घर किराए पर ले लिया है और नीरज उसे वहाँ शिफ्ट होने में मदद कर रहा है, लेकिन मारिया ने यह बात जेरोम से छिपाई कि शिफ्ट होने के बाद वे दोनों एक हफ़्ते तक साथ रहे थे.

नीरज का नाम सुनकर जेरोम मुंबई पहुंचा जहां उसने दोनों को एक साथ देखा और उसके गुस्से की सीमा नहीं रही और उसने नीरज की हत्या कर दी।

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किए 300 टुकड़े

Maria'S Boyfriend Jerome Matthew Is A Lieutenant In The Navy
Maria’S Boyfriend Jerome Matthew Is A Lieutenant In The Navy

जब जेरोम का गुस्सा शांत हुआ तो उसे एहसास हुआ कि उसने क्या किया है, जिसके बाद दोनों ने अपना अपराध छिपाने के लिए नीरज के शरीर के 300 टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं मारिया ने खुलासा किया कि उसने और जेरोम ने नीरज की लाश के सामने ही सेक्स किया था. इसके बाद दोनों ने टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया।

नीरज का फोन मारिया के पास था.रास्ते में फोन की घंटी बजी तो मारिया ने चेक करने के लिए जेब से फोन निकाला, जिससे गलती से कॉल लग गई और हत्या का खुलासा हो गया। इस मामले में अभिनेत्री (Actress) मारिया को 3 साल और जेरोम को 10 साल की सजा सुनाई गई।

Also Read…टीचर ने 4 साल के मासूम को मारा ऐसा थप्पड़, कान-मुंह से निकला खून, तड़पते-तड़पते हुई दर्दनाक मौत