Kapil Sharma: टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज यानी 2 अप्रैव को कपिल अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के अमृतसर के एक छोटे से गांव के रहने वाले कपिल शर्मा लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। कपिल कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते आज कॉमेडियन से एक्टर तक बन गए हैं। हाल ही में उन्हें करीना कपूर स्टारर फिल्म क्रू में देखा गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल ने अपने करियर की शुरुआत 500 रुपये से की थी। इसके अलावा उन्होंने पीसीओ में भी काम किया है। पर आज वहीं कपिल करोड़ों के मालिक बन गए हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ
Kapil Sharma ने कॉमेडी के लिए ठुकराई सरकारी नौकरी
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए है। उनके पिता जितेंद्र कुमार एक हेड कास्टेबल थे। मां ने जैसे-तैसे गरीबी में बच्चों को पाला। कपिल शर्मा ने मात्र 22 साल की उम्र में ही पिता को खो दिया था। कैंसर से उनका निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद पुलिस विभाग में उन्हें नौकरी का ऑफर मिला जिसे कपिल ने ठुकरा दिया था। कॉमेडी से हंसाने वाले कपिल बचपन से सिंगर बनना चाहते थे। शुरुआती दौर में वो एक PCO बूथ पर काम करते थे। वहां काम करने के लिए उन्हें 500 रुपये मिलते थे। फिर उन्होंने कपड़ा मिल में भी काम किया लेकिन फिर मन बनाकर सपनों की नगरी मुंबई भाग आए।
Kapil Sharma ने कॉमेडी शो में जीते 10 लाख
https://www.instagram.com/p/CxNoV0_IqtA/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शुरुआत के दिनों में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को काम नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। हालांकि बाद में छोटे-मोटे स्टेज शोज करने के बाद कपिल ने The Great Indian Laughter Challenge में हिस्सा लिया। उन्होंने इस शो के तीसरे सीजन को जीता था। शो जीतने पर कपिल को ईनाम में 10 लाख रुपये मिले। इन पैसों से कपिल ने अपनी बहन की शादी की थी। फिर कपिल ने टीवी पर अपना कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा। अब ये शो नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नाम से आ रहा है। इस शो ने कपिल को नाम-पैसा शोहरत दी और धीरे-धीरे वो करोड़पति बनते गए।
300 करोड़ के मालिक हैं Kapil Sharma
https://www.instagram.com/p/C2XKomwRF3S/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की नेटवर्थ की बात करें तो कपिल किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो करीब 330 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। कपिल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में सवा करोड़ की वॉल्वो एक्स सी 90, 1 करोड़ 20 लाख की मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है। मुंबई में कपिल के नाम 15 करोड़ का आलीशान अपॉर्टमेंट भी है। वहीं कपिल शर्मा सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सिलेब्रिटीज में से हैं। उन्होंने हर साल करीब 23.9 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है और ये उनकी फिल्मों से ज्यादा टेलीविजन की कमाई से आया बताया जाता है।
ये भी पढ़ें: अब ऐसा दिखता है ‘तुमसे अच्छा कौन है’ का ‘क्यूट’ हीरो, गुमनामी में बिता रहा जिंदगी, फोटो देख नहीं कर पाएंगे पहचान