Kapil Sharma

Kapil Sharma : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो के हर एपिसोड में कोई ना कोई सेलिब्रिटी अपनी फिल्म, अपकमिंग शो के प्रमोशन के लिए जरूर पहुंचता है। जिसके साथ कॉमेडियन और उनकी टीम बैठकर हंसी-मजाक करते है। हाल ही में कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जाने-माने निर्माता-निर्देशक एटली कुमार पहुंचे।

एटली यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान उनके साथ वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे सितारे भी नजर आए।लेकिन इस एपिसोड की वजह से कपिल शर्मा की बहुत किरकिरी हुई हैं।

यूजर्स के निशाने पर आए Kapil Sharma

Kapil Sharma

एपिसोड में कपिल (Kapil Sharma) और उनकी टीम ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ खूब मस्ती करती नजर आई। लेकिन इस दौरान कपिल शर्मा ने एटली से कुछ ऐसा कह दिया कि वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए इससे पहले हम बता दें कि सभी  सभी लोग बहुत प्रभावित हुए एटली का जवाब सुनकर खूब तालियां बजीं।

क्या हैं कपिल शर्मा-एटली का पूरा मामला?

Kapil Sharma

वायरल वीडियो में कपिल (Kapil Sharma) पूछते नजर आ रहे हैं कि एटली सर आप बहुत यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप पहली बार किसी स्टार से मिलने गए और उसे यह न लगे कि आप एटली हैं। उन्होंने कहा कि एटली कहां हैं?

इस पर एटली ने जवाब दिया कि, ‘मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। मैं एआर मुर्गदास सर का आभारी हूं। उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई थी। उन्होंने स्क्रिप्ट देखी। उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं। उन्हें मेरा नैरेशन बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि हमें दिखावट से जज नहीं करना चाहिए। हमें आपको आपके दिल से जज करना चाहिए।’

कपिल ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एटली कुमार एपिसोड के ट्रोल होने पर रिएक्शन दिया है। कॉमेडियन ने अपने एक्स हैंडल पर अपने दिल की बात कहते हुए लिखा है ‘डियर सर, क्या आप बता सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में एटली के लुक्स के बारे में कब और कहां बात की है।’ इसके साथ ही उन्होंने (Kapil Sharma) लेटेस्ट एपिसोड की क्लिप भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें : अर्शदीप-शमी की वापसी, हार्दिक बनेंगे कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल