Kapil Sharma Vivek Agnihotri

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का विवादों से गहरा नाता रहा है। अकसर किसी न किसी वजह से कपिल शर्मा विवादों के घेरे में आ ही जाते हैं। भले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले काफी समय से लोगों का मनपसंदीदा शो बना हुआ है, लेकिन कुछ चीजों के चलते शो को भी ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री ने कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं कपिल पर क्या आरोप लगाया गया है।

विवेक अग्निहोत्री ने Kapil Sharma पर लगाया ये आरोप

प्रमोशन को लेकर Kapil Sharma और विवेक अग्निहोत्री के बीच हुआ विवाद, सलमान खान तक पहुंची बात

दरअसल एक बार फिर से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। हाल ही में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है, जिसके बाद फैंस भी कपिल को ट्रोल करने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल हुआ कुछ युं कि एक ट्विटर यूजर ने विवेक अग्निहोत्री से कहा कि उन्हें अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो में करना चाहिए। जिसके लिए शख्स ने कपिल से भी रिक्वेस्ट की कि वे इस मूवी का प्रमोशन अपने शो में करे। लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इस पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर ये लिखा

प्रमोशन को लेकर Kapil Sharma और विवेक अग्निहोत्री के बीच हुआ विवाद, सलमान खान तक पहुंची बात

वहीं, इस कड़ी में विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा-‘मैं इसमें कोई निर्णय नहीं ले सकता हूं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में किसे बुलाया जाना चाहिए। ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और शो के प्रोड्यूसर्स पर निर्भर करता है. जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं वो बात कहना चाहूंगा जो कभी अमिताभ बच्चन ने गांधीजी के लिए कही थी-  ‘वो राजा हैं और हम रंक.’ बातों-बातों में विवेक ने कपिल के साथ शो के प्रोड्यूसर सलमान खान पर भी निशाना साध दिया’

प्रमोशन को लेकर Kapil Sharma और विवेक अग्निहोत्री के बीच हुआ विवाद, सलमान खान तक पहुंची बात

इसके साथ ही विवेक ने कपिल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं खुद कपिल शर्मा शो का बहुत बड़ा फैन हूं. मगर उन लोगों ने हमें अपने शो में बुलाने से इंकार कर दिया, क्योंकि हमारी फिल्म में ज्यादा कॉमर्शियल एक्टर्स नहीं हैं और कोई बड़ा स्टार नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार्टर्स डायरेक्टर्स, राइटर्स और अच्छे एक्टर्स को कुछ नहीं समझा जाता

फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

विवेक द्वारा ऐसा कहने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग द कश्मीर फाइल्स मूवी का और सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा Kapil Sharma की लोग जमकर क्लास भी लग रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘कपिल शर्मा ने अपनी आत्मा बेच दी है. वे सिर्फ अपने भाईज को लेकर फिक्रमंद रहते हैं और उन्होंने देश के जरूरी मुद्दों से पूरी तरह से दरकिनार कर लिया है. आखिर पैसा किसका है. पैसा फेंको तमाशा देखो. कपिल से हमने ये एक्सपेक्ट नहीं किया था.’

https://twitter.com/madhu__055/status/1500775482039541761?s=20&t=z3ZBx9vp-qXw-mJkLx0O0w